rashtriya news पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों से निपटने का अभ्यास हुआ सम्पन्न - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों से निपटने का अभ्यास हुआ सम्पन्न



जिला पुलिस बल बुरहानपुर, फारेस्ट गार्ड एवं होम गार्ड सैनिकों ने लिया भाग
टर्रेन की जानकारी के लिये आगे  से किया जाएगा द्रोण का इस्तेमाल
  दिनांक 7/11/2020 को घाघरला वन क्षैत्र में अतिक्रमण हटाने गये वन रक्षक एवं प्रशासन के अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तीर एवं गौफन से हमला किया गया था। एसी परिस्थिति से निपटने के लिये जिला बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में ईच्छापुर चांदमारी की टेकरी पर अतिक्रमणकारियों से निपटने का अभ्यास करवाया गया । 



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एस डी ओ पी नेपानगर श्री यशवंत सिंह एवं फारेस्ट एस डी ओ श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के सानिध्य में अभ्यास की  शुरुआत हुई । सर्वप्रथम चार टीमों का बंटवारा किया गया । टीम को पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार से ब्रीफ किया गया । एक टीम को अतिक्रमणकर्ता बनाकर पहाडी के उपर बैठाया गया व बाकी टीम को अतिक्रमणकारियों को पहाडी से खदेडने के लिये नीचे से उपर की तरफ हमला करवाया गया । हमले के दौरान अश्रु गैस गन का भरपूर ईस्तेमाल किया गया । और पहाडी से अतिक्रमणकारियों को खदेड दिया । पहाडी के उपर ही पुलिस अधीक्षक द्वारा हमले में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई एवं हमले में हुई गलतियों के बारे में बताया गया ईसके बाद दुबारा हमला करवाया गया जिसमें प्लास्टिक की बॉल को पत्थर के रुप में उपयोग में लिया गया व फोर्स पर बॉल द्वारा हमला भी करवाया गया । 




जवाब में फोर्स द्वारा सटीक अश्रु गैस गन का  फायर डलवाकर अतिक्रमणकारियों को भागने पर मजबूर किया एवं पहाडी पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा फोर्स की डी ब्रीफिंग की गई जिसमें घाघरला जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिये आगे से द्रोण इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया गया, सम्पूर्ण फोर्स को मोटीवेट किया एवं टीम के द्वारा की गई मेहनत को सराहा ।
  सम्पूर्ण कार्यवाही में RFO बुरहानपुर गजानंद बिरला, RFO शाहपुरा संजय मालवीय, RFO बोदरली रामदास कासडे, RFO खकनार अभय तोमर, RFO सौरभ द्विवेदी, RFO विरेन्द्र लोधी RFO असीर गोपाल उइके नेपानगर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिह यादव, रक्षित निरीक्षक राधा यादव सूबेदार रीना सोलंकी उनि शशिकांत गौतम एवं प उनि अलीमउद्दीन जिला पुलिसबल के 42 जवान फारेस्ट के 114 जवान एवं होमगार्ड के 22 जवानों ने इसमें भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.