नातिन, पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम, जलती साड़ी देख नानी चीखीं तो घबराई 7 साल की नातिन उनसे लिपटकर जल गई थी
भैरव अष्टमी के दिन नातिन और पत्नी के साथ झुलसे व्यक्ति ने भी 20 दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके पहले 7 साल की मासूम और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। परिजन का कहना है कि चूल्हे से पराठा उठाने के दौरान उनके पिता के हाथ में लगे सैनिटाइजर से आग भभकी थी जो, मां की साड़ी में लग गई थी। बचाने के दौरान पिता भी जल गए थे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए थे।
रावजी बाजार पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा 7 दिसंबर काे शनि मंदिर वाली गली में हुआ था। यहां रहकर प्रेस करने वाले 45 वर्षीय राजू पिता फकीरचंद वर्मा के घर में अचानक आग लगने से राजू वर्मा, उनकी 40 वर्षीय पत्नी मीना वर्मा, 7 साल की नातिन रिद्दिका और पड़ोसी सीताराम का 11 साल का बेटा कार्तिक झुलस गया था। रिद्दिका 95 प्रतिशत झुलस गई थी, जबकि कार्तिक के सिर्फ पैरों में आग लगी थी।
टीआई को मासूम कार्तिक ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाली 7 साल की रिद्दिका उर्फ रितिका को उसके माता-पिता दो दिन पहले ही इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छोड़कर गए थे। वह भी रिद्दिका के साथ खेलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया। तीनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि परिजन यहां केरोसिन की जगह सैनिटाइजर से आग लगने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने वहां से केरोसीन की कुप्पी सहित अन्य तथ्य भी बरामद किए हैं।
बच्ची के मामा राहुल वर्मा ने पुलिस को बताया था कि घर में मां मीना वर्मा खाना बना रही थी। नातिन रिद्धिका उन्हीं के पास बैठी थी। पिता भी किचन में थे, तभी उन्होंने अपने हाथ सैनिटाइज किए। इसी दौरान तवे पर सिख रहा पराठा उठाया तो सैनिटाइज के कारण हाथ में आग भभक गई। पास खड़ी मां ने बचाने का प्रयास किया तो उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। इसी दौरान नीचे रखी कैरोसिन की कैन फर्श पर ढुल गई और आग भभक गई। नानी को चीखता देख रिद्धिका उनसे लिपट गई। इसमें वह भी झुलस गई। रिद्धिका के चेहरे और शरीर की चमड़ी ज्यादा जल गई थी। राहुल ने बताया कि दीदी और जीजा शादी में बाहर गए थे, इसलिए रिद्धिका को दो दिन पहले ही नानी के यहां छोड़कर गए थे। रिद्धिका का 5 साल का भाई प्रिंस भी था, लेकिन आग भभकते ही मैंने उसे धक्का देकर दूर कर लिया।
रिद्दिका का 4 दिसंबर को मनाया था जन्मदिन
राहुल ने बताया कि भांजी रिद्दिका को बहन व जीजा दो दिन पहले ही घर छोड़ गए थे। वे एक शादी में गए थे। रिद्दिका के साथ उसका पांच साल का भाई प्रिंस भी था, लेकिन आग भभकते ही मैंने उसे धक्का देकर दूर फेंक दिया था। उसे मामूली चोट लगी है, लेकिन वह झुलसने से बच गया। रिद्दिका का 4 दिसंबर को ही जन्मदिन हमने मनाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/indore-hand-sanitizer-fire-accident-after-nani-granddaughter-death-nana-dies-during-treatment-in-hospital-128053840.html
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं