A description of my image rashtriya news जिस जगह रखी जानी है वैक्सीन, बिजली जाने के बाद भी 10 से 12 घंटे तक वहां का तापमान बना रहेगा माइनस 2 से माइनस 8 डिग्री - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिस जगह रखी जानी है वैक्सीन, बिजली जाने के बाद भी 10 से 12 घंटे तक वहां का तापमान बना रहेगा माइनस 2 से माइनस 8 डिग्री

शहर में कितने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र होंगे? कौन सा वैक्सीन लगेगा? नि:शुल्क होगा या नहीं ? इन सवालों के जवाब अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। इंदौर सहित प्रदेश में इसके लिए प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी सहित 300 स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण मिल चुका है। अब इन्हें 313 ब्लॉक में सिखाना है कि किस तरह कोविड वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन की जाना है और किन सावधानियों का पालन करना है। वैक्सीनेशन के दौरान जिस जगह पर वैक्सीन को रखा जाना है, लाइट जाने के बाद भी उसके भीतर का पारा माइनस 2 से माइनस 8 डिग्री तक बना रहेगा।

कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर की तैयारी करीब-करीब पूरी है।

कोरोना के हॉट स्पॉट रहे इंदौर को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। वैक्सीन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने लाेगाें के मन में उठे कई सवालों के जवाब दिए। सिंह ने बताया कि देश में वैक्सीन लगने को लेकर करीब-करीब तैयारी पूरी हो चुकी है। वैक्सीन किस प्रकार से लगाई जानी है यह भी तय सा हो गया है। सबसे पहले इंदौर में पहले चरण में 27500 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगनी है। इसके बाद फ्रांट लाइन वर्कर्स और फिर 50 प्लस के साथ अन्य राेग से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगेगी।

ऐसी है इंदौर में वैक्सीन को लेकर तैयारी
सिंह के अनुसार वैक्सीन लगने को लेकर पहला फोकस अस्पतालों पर है। अस्पतालों में अलग से 3 कमरों की व्यवस्था किए जाने को लेकर कह दिया गया है। इसके अलावा वैक्सीनेशन के समय सरकारी इंस्टीट्यूशन में भी अलग से तीन कमरों की व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के बाद जो इफेक्ट्स सामने आएंगे, जैसे किसी को फीवर या दर्द की शिकायत हुई तो ऐसे लोगों के लिए टीम को अलग से किट दी जाएगी। इसके अलावा 5 वैक्सीनेशन सेंटर के ऊपर एक डॉक्टर रहेगा, जिनके पास इमरजेंसी सपोर्ट के लिए अलग से एडवांस किट्स और दवाइयां रहेंगी।

स्पेशल बाॅक्स में रहेगी वैक्सीन, लाइट जाने के बाद भी 10 से 12 घंटे माइनस 8 डिग्री तक रहेगा तापमान
वैक्सीन स्टोरेज को लेकर कहा कि इसके लिए लोकेशन चिंहित कर लिए गए हैं। वैक्सीन को स्पेशल बॉक्स में रखा जाएगा, यदि बिजली चली भी गई तो इस बॉक्स में वैक्सीन 10 से 12 घंटे तक माइनस 2 से माइनस 8 डिग्री तापमान में रह सकती है।। वैक्सीनेशन के मूवमेंट और वैक्सीन लगने को लेकर बताया कि एक स्थान पर पांच लोग स्टाफ के रूप में तैनात होंगे। प्री रजिस्ट्रेशन के जरिए ही वैक्सीन लगेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद मैसेज आएगा, जिसमें तारीख और सेंटर के बारे में जानकारी रहेगी। उन्होंने बताया कि किसी को कोविड हो गया है और वह ठीक हो चुका है, उसे भी वैक्सीन लगवानी है। जो भी वैक्सीन आने वाली है, वह पूरी तरह से सुरक्षित होगी।

वैक्सीनेशन के लिए 29 आईएलआर रेफ्रीजरेटर आए

इंदौर को जिस वक्त वैक्सीन मिलेगी, उसे लेकर इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली है। यहां पर 29 आईएलआर (आईस लाइंड) रेफ्रीजरेटर आएं हैं, जिनकी क्षमता 99 लीटर है। जिले में पहले ही 7728 लीटर के डीप फ्रीजर हैं और 5377 आईएलआर लीटर के अन्य फ्रीजर हैं। सभी डीप फ्रीजर का तापमान - 8 डिग्री रखा जाएगा। पूरे जिले में लगभग 40 फोकल प्वाइंट हैं, जिसमें शहर में 18 पॉइंट बनाए गए हैं। राज्य शासन द्वारा जिले को जब वैक्सीन दी जाएंगी तो इन फोकल प्वाइंट से उन्हें वितरण किया जा सकता है।

ऐसे होगा वैक्सीनेशन

हेल्थ केयर वर्कर, जिन्हें आगे जाकर टीका लगाना है, सबसे पहले उन्हें प्रोटेक्ट करना है। यह आंकड़ा करीब 1 करोड़ है। इसके बाद डॉक्टर, एनएम, स्टाफ नर्स सहित हॉस्पिटल कर्मियों को लगेगा। यह पहले चरण का फर्स्ट पार्ट है। इसी चरण के दूसरे पार्ट में इसेंसियल वर्कर जैसे पुलिस, नगर निगम सहित जो आवश्यक सेवाओं में लगे हैं, उन्हें लगना है। इनका आंकड़ा करीब 2 करोड़ है।

वहीं, तीसरे पार्ट में 50 साल से बड़े व्यक्ति आएंगे। क्योंकि डाटा के हिसाब से सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा 50 साल से ऊपर वालों का ही है। इसमें भी सबसे पहले यह देखा जाएगा कि 60 साल से ऊपर वाले जो लोग हैं, जिन्हें शुगर, बीपी जैसी बीमारी है, उन्हें टीका दिया जाएगा। इसके बाद आएगा दूसरा चरण, जिसमें 50 साल से छोटे व्यक्तियों को लगाया जाएगा।

वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित

राज्य शासन के आदेश के बाद कोविड-19 वैक्सीन के प्रबंधन के लिए कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। इसमें कलेक्टर अध्यक्ष, विजय खत्री, हिमांशु चंद्र, अजय देव शर्मा, संतोष टेगौर, डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. देशराज जैन, डॉ. पूर्णिमा गड़रिया, समस्त एसडीएम, डॉ. सीएल पासी, राजेन्द्र कुमार मकरानी, प्रवीण उपाध्याय, जोसेफ वक्सला, सुचिता तिर्की, सुमित रघुवंशी, डॉ. सौम्या, प्रभात दूबे, केके रायखेरे, बृजकांत शुक्ला, तारा पारगी, डॉ. प्रकाश गढ़वाल, डॉ. जयदीप लोचाम, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. राकेश गुप्ता, आरके जोशी, सुनील उदिया, आरसी मीणा, प्रमोद शर्मा, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. शिवाजीराव होलकर, डॉ. राजीव सिंह, समस्त प्राचार्य नर्सिंग महाविद्यालय, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सतीश जोशी, डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. मुरली अरोरा, डॉ. सुधीर सोनी, डॉ. मौसम जायसवाल, डॉ. विनोद अरोरा, डॉ. प्रमोद जैन, अमोल ठाकुर को सदस्य मनोनीत किया गया है। डॉ. तरुण गुप्ता को समिति का सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indore (Madhya Pradesh) Coronavirus Latest News; Collector Manish Singh Answered On COVID Vaccine First Phase Trail


source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/madhya-pradesh-coronavirus-latest-news-indore-collector-manish-singh-answered-on-covid-vaccine-first-phase-trail-128053921.html

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.