खिड़की को लेकर हुआ विवाद
नेपानगर निवासी तीर्थराज कोरी जिन पर अपने ही पड़ोस के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया जिसमें उनकी पत्नी सरिता कोरी बुरी तरह घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है हमलावर इनके आपसे रिश्तेदार थे दीपचंद कोरी और गौरव कोरी और उनकी पत्नी शोभा कोरी उन लोगों द्वारा हमला किया गया पीड़ित ने नेपानगर थाने में एफ आई कराई है अधिकारी जांच में लगे हुए हैं
बाइक तीर्थ राज कोरी
नेपानगर निवासी
कोई टिप्पणी नहीं