rashtriya news बुरहानपुर जिले में अवैध मंदिरो के निर्माण,संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुरहानपुर जिले में अवैध मंदिरो के निर्माण,संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान

बुरहानपुर जिले में अवैध  मंदिरो के निर्माण,संग्रहण,परिवहन,विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *श्री प्रवीण सिंह,कलेक्टर जिला- बुरहानपुर के  आदेश एवं श्री शिवचरण चौधरी , जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन  में* जिले के आबकारी वृत दक्षिण बुरहानपुर में संयुक्त जिला बल आबकारी द्वारा दिनांक 25/11/2020 को अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध ग्राम धावा,तुकइथड,रायतलाई,खकनार,डोइफोडिया में तथा फोफनार क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर के जंगलो में छापामारी की गई जिसमें करीब 43 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  एवं 1600 किलो महुआ लहान जप्त किया गया‌। महुआ लाहन मौके पर विधिवत नष्ट कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत 14 प्रकरण दर्ज किये गए।जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 86450/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी,अभिलाषा वर्मा,विकास दत्त शर्मा, एवं आबकारी मुख्य आरक्षक वसंत जटाले एवं आरक्षक  नरेंद्र कुमरावत एवं शामिल रहे|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.