निगमायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने किया क्षेत्रों का निरीक्षण
निगमायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने किया क्षेत्रों का निरीक्षण,
सफाई कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर वेतन काटने के निर्देश
बुरहानपुर। 24 नवंबर 2020, स्वच्छ भारत मिशन शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भुमरकर एवं सहायक आयुक्त सलीम खान ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। रास्तीपुरा वार्ड में डोर टू डोर कचरा वाहन का निरीक्षण कर वार्डवासियों के साथ चर्चा की एवं प्रतिदिन कचरा गाड़ी में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात नेहरू नगर में स्थित कड़वीसा नाला के पास शौचालय का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त ने नेहरू नगर वार्ड में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं होने से सेक्टर अधिकारी का एक दिन, वार्ड सुपरवाइजर का पांच दिन, वार्ड के 12 सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सतियारा घाट, मंडी बाजार स्थित शौचालयों एवं सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। मंडी बाजार स्थित नवरंग होटल के पास सफाई कार्य संतोषजनक नहीं होने से सेक्टर अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर बैठक आयोजित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की आगामी तैयारियों को लेकर निगम के एमआयसी हॉल में मंगलवार को दोपहर 12 बजे नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भुमरकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त ने समस्त सफाई सेक्टर अधिकारियों एवं वार्ड सुपरवाइजरों से कहा कि शहर को ओडीएफ प्लस प्लस एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बुरहानपुर को नंबर वन बनाने के लिए शहर को स्वच्छ बनाए रखें, सफाई अभियान चलाये, शहर के खुले क्षेत्र और फुटपाथ पर नियमित सफाई कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर शौचालयों में विशेष रुप से सावधानी बरती जाए। निगमायुक्त ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा फोकस सिटीजन फीडबैक पर रहेगा। इसकी जानकारी निगम द्वारा पोर्टल में फीड की जाएगी उसे सर्वेयर की टीम आकर वेरिफाई करेगी। हर रहवासी क्षेत्र के साथ ही नागरिकों से टीम द्वारा पूछा जाएगा। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान झोनल अधिकारी कालू जंगाले, समस्त सफाई सेक्टर अधिकारी, समस्त वार्ड सुपरवाइजर सहित एनजीओ टीम उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं