rashtriya news लाखो की लागत से बना मगल भवन 21 सालो मे भी नही खुला भवन का ताला - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लाखो की लागत से बना मगल भवन 21 सालो मे भी नही खुला भवन का ताला



बुरहानपुर .  लाखो की लागत से बना मगल भवन 21  सालो  मे भी नही खुला भवन का ताला 
बुरहानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पचायत   बख्खारी  मे सन 2000 मे रोजगार आश्वासन  योजना के तहत मंगल भवन  सरकार की और से बनाया गया था   की गाव की शादियों के लिए  या कोई सासकीय  कार्य के लिए इस भवन का उपयोग हो 21  साल मे कही सरपंच और    2  दर्जन से अधिक सचिव बदल गये होगे लेकिन कीसी ने भी इस भवन का ताला खुलवाने की  कोशीश नही की 
सरकारे लाख दावा  विकास का ग्रामीण क्षेत्र मे कर रही है  ताकी लोग योजना का लाभ उठा  सके लेकिन ग्राम पचायत बख्खारी मे तो जमीनी हकीकत और कुछ कह रही है   मगल भवन मे बडी बडी घास और गदंगी से घेरा हुवा है ग्रामीणों ने सचिव सुभाष प्रजापति पर तो यहा तक आरोप लगाऐ की मात्र 10 दिन मे एक या दो बार ही आते है  
और मगंल भवन के सामने से सरपंच और सचिव आना जाना करते है लेकिन उन्हें जनता से कोई लेना देना नही है ग्रामीणों ने कहा सरपंच और सचिव को  ध्यान उस जगह रहता है की कहा अब नया निमार्ण करवा ना है ताकी नये निमार्ण  कार्य करने से इनका फायदा होता है  
गाव के कही वरिष्ठ लोगो ने सरपंच और सचिव पर नाराजगी और लापरवाही का आरोप लगाया है  
इस भवन को साफ  करके   रखा जाऐ  की आने वाले समय मे शादियों के काम आ सके और लापरवाह सचिव और सरपंच पर ग्रामीणों ने कारवाई की माग की है बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.