A description of my image rashtriya news खकनार 1/11/20 युवा और समाज सेवि निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार पटेल (राज भैय्या) ने जोर शोर से किया प्रचार आदिवासी निर्दलीय युवा उम्मीदवार खकनार के राजकुमार पटेल राज भैया ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में मोटरसाइकिल से जाकर प्रचार किया सभी ग्रामों में युवा उम्मीदवार राजकुमार शालिकरामं पटेल का ग्रामीणों ने स्वागत किया और प्रचार हेतु युवा टीम मैं जुड़कर जोश के साथ सहयोग किया राजकुमार पटेल द्वारा समाजसेवी के रूप में क्षेत्र के लोगों का प्रतिदिन दुख सुख में साथं देखकर उनकी समस्यायो का निराकरण किया जिसका परिणाम याह है कीजनता द्वारा उन्हें प्रत्येक ग्राम में प्रेम सम्मान और सहयोग दिया जा रहा है युवा उम्मीदवार के साथ सबसे अधिक युवा वर्ग जूड़कर जोर शोर से प्रचार प्रसार में भाग ले रहे हैं (राज भैया) वर्तमान में युवा राजनीति के क्षेत्र में प्रबल उम्मीदवार के रूप में पहचान बना चुके हैं प्रचार के अंतिम दिन युवाओं ने जोर शोर से प्रचार कर 05 नंबर के गन्ना किसान का बटन दबाने का और विजय बनाने की अपील की है अपील खकनार से दिलीप मावस्कर की रिपोर्ट - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खकनार 1/11/20 युवा और समाज सेवि निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार पटेल (राज भैय्या) ने जोर शोर से किया प्रचार आदिवासी निर्दलीय युवा उम्मीदवार खकनार के राजकुमार पटेल राज भैया ने क्षेत्र के विभिन्न गांव में मोटरसाइकिल से जाकर प्रचार किया सभी ग्रामों में युवा उम्मीदवार राजकुमार शालिकरामं पटेल का ग्रामीणों ने स्वागत किया और प्रचार हेतु युवा टीम मैं जुड़कर जोश के साथ सहयोग किया राजकुमार पटेल द्वारा समाजसेवी के रूप में क्षेत्र के लोगों का प्रतिदिन दुख सुख में साथं देखकर उनकी समस्यायो का निराकरण किया जिसका परिणाम याह है कीजनता द्वारा उन्हें प्रत्येक ग्राम में प्रेम सम्मान और सहयोग दिया जा रहा है युवा उम्मीदवार के साथ सबसे अधिक युवा वर्ग जूड़कर जोर शोर से प्रचार प्रसार में भाग ले रहे हैं (राज भैया) वर्तमान में युवा राजनीति के क्षेत्र में प्रबल उम्मीदवार के रूप में पहचान बना चुके हैं प्रचार के अंतिम दिन युवाओं ने जोर शोर से प्रचार कर 05 नंबर के गन्ना किसान का बटन दबाने का और विजय बनाने की अपील की है अपील खकनार से दिलीप मावस्कर की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.