A description of my image rashtriya news आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन

🌹नमो नारायण जी🌹 
      💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
   *19 OCTOBER 2020*

*शत्रुओं से सुरक्षा के लिए विशेष मुहूर्त में सिद्ध किया हुआ "शत्रु नाशक बगलामुखी यंत्र" मंगवायें। प्रसादी मूल्य केवल 2100 रुपए। डाक खर्च (कोरियर चार्ज) 00. केवल भारत में। अन्य देशों के लिए पोस्ट चार्ज लागू ।* 

*आज सोमवार, आश्विन मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दोपहर 2/10 बजे तक, फिर चतुर्थी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात्रि 3/53 बजे तक , फिर गंडमूल ज्येष्ठा नक्षत्र शुरू, गर करण, आयुष्मान योग व सोभाग्य योग , सर्वार्थ सिद्धियोग व रवियोग ।*   पूर्व दिशाशुल 

चंद्रमा वृश्चिक राशी में। अभिजत 11 51 बजे से 12:37 बजे तक। सूर्योदय सुबह 6 34 बजे, सूर्यास्त शाम 5 54 बजे । 
  *ध्यानगुरु डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य* सिरसा 

*आज के योग के अनुसार*    अष्टमी तक नीचे दिए गए मंत्र की एक माला या तीन माला जाप अवश्य करें। शाम के समय गायत्री मंत्र की एक माला जाप अवश्य करें। आज ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी करें।

   मंत्र --   ।। ॐ एम ह्रीं क्लिम चामुंडाये विच्ये।। 

❌ *आज सुबह 7:50 से 9:30 तक कोई भी शुभ कार्य ना करें* ❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन पूर्व दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो काली मिर्च और मिश्री खाकर जाए और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। आज पूजा पाठ मंत्र जाप दान पुण्य भूमि पूजन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार का हवन करने के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। आज का दिन और रात्रि 3:50 तक बच्चे के जन्म के लिए दिन शुभ है चाहे तो डिलीवरी करवा सकते हैं। उसके बाद सिजेरियन ऑपरेशन ना करवाएं। किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहे या ऑपरेशन हो तो आज करवाएं। आज के दिन आप पब्लिक डीलिंग कर सकते हैं। सरकारी कार्य करें। आज के दिन आराम करें, एंजॉय करें , प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्ट करें। मकान में सामान शिफ्ट करें । आगे की प्लानिंग करें। यात्रा की प्लानिंग करें। शादी विवाह की बात करें। शादी सगाई आज ना करें। रिश्ता पक्का करें । किसी से डिस्कशन करें । ग्रुप डिस्कशन करें । कृषि संबंधी औजार खरीदें। बाल व नाखून काटे।  किस जानवर का वध ना करें। लड़ाई झगड़ा ना करें। घर में कलेश ना करें। महिलाओं का सम्मान करें। जितना हो सके उतना दान करें। प्रयोगशाला में कार्य करें। 

*भोजन उपाय* - आज के भोजन में हरी सब्जी पत्तेदार जैस पालक खाएं । लहसुन प्याज व मांस मदिरा का प्रयोग ना करें।

*दान पुण्य उपाय* - आज के दिन आप चावल दान करें।

*वस्त्र उपाय* - आज के दिन आप आसमानी, नीले, सफेद  रंग के वस्त्र धारण करें।

*वास्तु उपाय* - आज आप अपने घर में गोमूत्र व नमक मिले जल से पोचा करें। घर दुकान या व्यापारिक संस्थान में पूजन करें।

*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
   *नवरात्र के दिनों में श्रीमद भगवत कथा पढ़ना अच्छा रहता है।*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। आज आप पीपल का पेड़ का पौधा लगाएं। पशुओं को हो खाना दें। किसी दो गरीब व्यक्तियों को भोजन करवाएं। माता-पिता व गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करें उन्हें उपहार दें। यात्रा न करें।

स्वप्न विचार-- 
    सपने में जानवरों की लड़ाई होते हुए देखना, दिन क्लेशकारी होना। नारायण 

*ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी का नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें* 
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
    *19 OCTOBER 2020*

मेष- आपके लिए आज का दिन शुभ है धनदायक है | कार्यो में सफलता मिलेगी | परिवार में आनंद जैसा माहोल रहेगा | कुछ अच्छे मेहमान घर पर आयेगे | आपको किसी नए स्थान पर घुमने का अवसर मिल सकता है | अच्छा दिन तब होता है जब कोई शुभसमाचार मिले तो वो आज मिलने के योग है |

वृषभ- आपके लिए दिन अच्छा सफलता प्रदान करने वाला है | आपसी पारिवारिक तालमेल अच्छा रहेगा और जल्दी ही कोई शुभ कार्य सम्पन्न हो सकता है | आपके मित्र और रिश्तेदार आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे और आज आप यात्रा का आनंद भी उठा सकते है |

मिथुन- आपके लिए खर्चीला दिन है आर्थिक समस्या को आप इतना महत्व न दे की वह सेहत पर असर डाले | आज तकरार से और अहंकार से बचे । कड़वे शब्दों का प्रयोग ना करें| मित्रों का साथ मिलेगा

कर्क- आपके लिए कोई खास लाभ वाला काम हो सकता है | व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है | नए काम की शुरुवात कर सकते है | किसी बड़े और समृद्ध व्यक्ति का साथ सहयोग मिलने की पूरी सम्भावना है | डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य सिरसा 

सिंह- आपके लिए आज का दिन ठीक है वैसे तो आपकी मेहनत में कभी कोई कमी नहीं रहती लेकिन आपके लिए आज ये सोचने वाली बात होगी की कैसे कुछ बदलाव करके लाभ को बढ़ाया जाए और वैसे भी परिवर्तन का समय रहेगा तो काफी बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं | 

कन्या- आपके लिए आज का दिन अच्छा है कोई तो ऐसा काम आपके पास हो जो आप काफी समय से सोच रहे थे मगर शुरू नहीं कर रहे थे या अटका हुआ था तो आज आप उसको शुरू करे जल्दी ही पूरा भी होगा और लाभ मिलेगा | धार्मिक कार्यो में रूचि बढ़ेगी | नए काम की शुरुवात होने के संकेत है । छोटी यात्रा के योग हैं। 
 नारायण भविष्यवाणी

तुला- आपके लिए मिलाजुला दिन है | अगर अभी कोई नया काम करना है तो प्लानिंग शुरू कर दे। आज तुरंत कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट ना करें | लापरवाही से काम बिगड़ सकता है लेकिन आपको परिवार का साथ मिलने से काम बन जायेगे । 

वृश्चिक- आपके लिए दिन अच्छा है शुभ है | नए काम पर आपको ध्यान केन्द्रित करना पड़ेगा | कुछ अच्छे लोगो से मुलाक़ात संभव है | अविवाहित के लिए अब सम्बन्ध तय होने का वक्त है आज से शुरुवात करे बात आगे बढाए | वृश्चिक राशि वाले मित्र जो लोहे का काम करते हैं वह आज इस गरीब व्यक्ति को भोजन अवश्य करवा दें |

धनु- आपके लिए आज का दिन बहुत तो नहीं लेकिन फिर भी अच्छा रहेगा | लाभ भी मिलेगा और खर्च भी होगा। आज अधिक उधार ना करें। शरीरिक श्रम से थकावट हो सकती है या कोई ऋण परेशानी का कारन बन सकता है | थोडा अपने काम में ध्यान दे तो आपको बहुत लाभ मिलेगा 

मकर- आपके लिए आज का दिन शुभ संकेत दे रहा है | विधार्थियों को सफलता मिलेगी | संतान सुख प्राप्ति के योग है निसंतान लोग आज अपना इलाज शुरू करे जल्दी सफलता मिलेगी | व्यापर में नौकरी में कुछ बढ़ोतरी होने वाली है | यात्रा के योग बने हुए है | डॉ नारायण 

कुम्भ- आपके लिए आज का दिन थोडा चिंता बढाने वाले है हालाँकि थोडा सा संतोष और सावधानी रखने से दिन साधारण रूप से बीत सकता है | किसी से बहस में न उलझे और आज किसी के लड़ाई झगड़े के बीच बचाव में भी न पड़े तो अच्छा होगा | किसी की गारंटी ना दें।

मीन- आपके लिए आज का दिन शुभ है सफलता आपके पास आने वाली है आपको किसी नए प्रस्ताव से लाभ मिलेगा | आपके दिमाग में भी नए नए आइडिया आयेगे उस पर चाहो तो आज अमल कर सकते है | पारिवारिक माहोल  भी आपके लिए अच्छा रहेगा | 
 नारायण भविष्यवाणी

नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved* 

*PAID CONSULTANCY*  2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी*  2100/- भारतीय मुद्रा 
Appointment wtsap +91 7027433333 

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*

प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.