rashtriya news हाट बाजार में मतदाताओं के लिए ईवीएम व वीवी पेट मशीनों का किया प्रदर्शन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

हाट बाजार में मतदाताओं के लिए ईवीएम व वीवी पेट मशीनों का किया प्रदर्शन

मतदाता जागरूकता
हाट बाजार में मतदाताओं के लिए ईवीएम व वीवी पेट मशीनों का किया प्रदर्शन

खकनार । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 3नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम व वीवी पैट मशीनों का प्रदर्शन खकनार कला में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में महिला एवं बाल विकास की परियोजना अधिकारी की मौजूदगी में किया गया। 
जिसमें मतदाताओं व आम जनता को इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। 
 उन्होंने हाटबाजार में आए लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि वोट डालने के लिए मतदाता को अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने वाला बटन दबाना होगा।
साथ ही मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाकर एवं सेनिटाइज कर मतदान करे।
इस बीच परियोजना अधिकारी पल्लवी लिलोतिया ,सेक्टर सुपरवाइजर रजनी जयसवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता पाटिल, योगिता वासनकर, शोभा इवने,नीतू बाला, लता पाटिल सरपंच पूनम सल्लाम ,सचिव ईश्वर महाजन और मयूर पाटिल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.