अखिल भारतीय गौरक्षा हिंदू महासभा में खिड़किया तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति की गई।।।।
अभिषेक लौवंशी
8462826431
अखिल भारत गौ रक्षा हिंदू महासभा मध्य प्रदेश की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण देव ऋषि महाराज द्वारा आज दिनांक 02/10/2020 को निर्णय लेते हुए आयुष यादव को खिरकिया तहसील अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है ।।
ब्राह्मण देव ऋषि महाराज जी ने आयुष यादव जी से आशा की है कि आप सावरकर जी के राजनीति को हिंदू करण एवं हिंदुओं का सैनी की करण करके गौ रक्षा सनातन धर्म की रक्षा भारतीय संस्कृति की रक्षा तन मन धन से करेंगे एवं तहसील खिड़कियां एवं ग्राम स्तर पर संगठन का विस्तार करेंगे एवं संगठन के आदर्श एवं अनुशासन का पालन करेंगे हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपको इस पुनीत कार्य करने के लिए सफलता प्रदान करें।।।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं