उत्तर प्रदेश की मनिशा बिटिया को न्याय दिलाने भीम आर्मी और वाल्मीकि समाज ने एस डी एम कार्यालय मे दिया ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश की मनिशा बिटिया को न्याय दिलाने भीम आर्मी और वाल्मीकि समाज ने एस डी एम कार्यालय मे दिया ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश की दर्द नाक घटना से पूरे देश मे शंशनि का माहौल बना हुआ है।
कहीं सोसल मीडिया पर पोस्ट डालकर मनिशा को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है तो कहीं सड़को पर भी उतरा जा रहा है।
हरसुद के वाल्मीकि समाज और भीम आर्मी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दुख जताया है।
साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी अध्यक्ष ने कहा मनिशा बिटिया के सभी गुनाहगारों को फांसी दी जाए। और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले, साथ ही मुवावजे की मांग की।
भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष अतीश पाण्डेय ,अश्विन कनाड़िया , समीर शाह जय कनारे ,अनिल हीरे, सहित भीम आर्मी के कार्यकर्ता और वाल्मीकि समाज के युवा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के लिए
कमलेश प्रधान कवरे की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं