अपने आका की शान में नात ए पाक पेश किया मदरसे के बच्चों ने
बुरहानपुर जिला स्थित चंद्रकला वार्ड क्रमांक 24 में चंद्रकला बीबी मदरसेे द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नातेेेे पाक का आयोजन किया गया जिसमें मदरसे के बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत आवाज में नातेे पाक पेश किया इस प्रोग्राम में मेहमान खुसूसी,,, सादर ए मदरसा,,,,,, शुजा उद्दीन साहब
काजी जमील सुहरवर्दी साहब
हाफिज अकील ताज उपस्थित थे सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया साथ ही मदरसा कमेटी की जानिब से बच्चों के लिए खाने का इंतजाम भी रखा गया और इस मौके पर मदरसा बॉडी के सभी लोग उपस्थित थे और इस प्रोग्राम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंजाम दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं