आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो शहद खाएं और महामृत्युंजय मंत्र व ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। बच्चे के जन्म के लिए समय उपयुक्त है।किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहिए या ऑपरेशन
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
*16 OCTOBER 2020*
*शत्रुओं से सुरक्षा के लिए विशेष मुहूर्त में सिद्ध किया हुआ "शत्रु नाशक बगलामुखी यंत्र" मंगवायें। प्रसादी मूल्य केवल 2100 रुपए। डाक खर्च (कोरियर चार्ज) 00. केवल भारत में। अन्य देशों के लिए पोस्ट चार्ज लागू ।*
*आज शुक्रवार, आश्विन(अधिक)मास की अमावश्या मध्यरात्रि 01-03 बजे तक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि , अधिक मास समाप्त , कल शनिवार से नवरात्रि शुरू, हस्त नक्षत्र व चित्रा नक्षत्र , वैधृति योग व चतुष्पाद , नाग करण।* पश्चिम दिशाशुल
चंद्रमा कन्या राशी में रात्रि 1 27 बजे तक , फिर तुला राशी में प्रवेश। अभिजत 1143 बजे से 12:29 बजे तक। सूर्योदय सुबह 6 22 बजे, सूर्यास्त शाम 5 49 बजे ।
*ध्यानगुरु डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य* सिरसा
*आज के योग के अनुसार* आज के दिन भगवान विष्णु का पूजन करें। आज अमावस्या है तो अपने पितरों के लिए दीपक जलाएं और प्रार्थना करें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र की एक माला जाप करें। शाम के समय लक्ष्मी पूजन करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रहेगा
मंत्र -- ।। ओम नमो भगवते वासुदेवाय।।
❌ *आज सुबह 10:30 से 12:15 तक कोई भी शुभ कार्य ना करें* ❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो शहद खाएं और महामृत्युंजय मंत्र व ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। बच्चे के जन्म के लिए समय उपयुक्त है।किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहिए या ऑपरेशन हो तो आज करवाएं। आज दान पुण्य हवन मंत्र जाप पूजा पाठ करने के लिए दिन शुभ है। आज के दिन आप पब्लिक डीलिंग कर सकते हैं। सरकारी कार्य करें। टूटे हुए रिश्तो को फिर से जोड़ने के लिए लिए दिन ठीक है। आज के दिन आराम ना करें, एंजॉय करें , प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्ट ना करें। आज के दिन आप शांत रहें। मकान में सामान शिफ्ट ना करें । आगे की प्लानिंग करें। यात्रा की प्लानिंग करें। शादी विवाह की बात ना करें। शादी सगाई भी आज ना करें। रिश्ता पक्का ना करें । किसी से डिस्कशन करें ग्रुप डिस्कशन करें । कृषि संबंधी औजार ना खरीदें। बाल व नाखून ना काटे। धरना प्रदर्शन के लिए आज का दिन उपयुक्त नहीं। किस जानवर का वध ना करें लड़ाई झगड़ा ना करें घर में कलेश ना करें। महिलाओं का सम्मान करें। जितना हो सके उतना दान करें।
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में हरी सब्जियां और दाल आदि उपयोग करें। खट्टे फल और मांस मदिरा का प्रयोग ना करें।
*दान पुण्य उपाय* - आज के दिन आप भोजन दान करें। गाय को रोटी या चारा खिलाएं। जरूरतमंद को राशन दें और नए या पुराने वस्त्र दें।
*वस्त्र उपाय* - आज के दिन आप सफेद, पीले या मेहरून रंग के वस्त्र धारण करें।
*वास्तु उपाय* - आज आप अपने घर दुकान या व्यापारिक संस्थान में शुद्धता से सफाई करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पूजा पाठ करें।
*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
*अमावस्या के दिन क्या हुआ दान परिवार में सुख शांति लाता है।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। आज आप किसी गरीब व्यक्ति को भोजन या वस्त्र दान करें।अपने गुरु और माता-पिता को उपहार दें व आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्वप्न विचार--
सपने में झगड़ा होते हुए देखना मानसिक परेशानी पैदा होना। और फूलों का भाग दिखाई देना शांति का प्रतीक। नारायण
*ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी का नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें*
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
*16 OCTOBER 2020*
मेष- आपके लिए आज का दिन अच्छा है | लगातार काम में सफलता और व्यापार में वृद्धि का योग बना रहेगा | आज आपके सामने अनेक प्रकार के अच्छे लाभदायक प्रस्ताव आयेगे और आप की सूझबुझ से आप जरुर उनका लाभ उठायेगे | धनयोग भी प्रबल बना हुआ है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार यात्रा का योग भी है। दान पुण्य अवश्य करें
वृषभ- आपके लिए आज का दिन बहुत पक्ष का तो नहीं है फिर भी उम्मीद बंधेगी की कुछ अच्छा हो सकता है | अब आप अपने कार्य करने का तरीका थोडा सा बदले। जिससे कुछ तो आगे बढ़ने के रस्ते मिलेगे | कोई मददगार नहीं होगा। आज काम अधिक और खर्च भी अधिक होने के अधिक संभावनाएं हैं |नारायण भविष्यवाणी
मिथुन- आपके लिए आज का दिन अच्छा और सफलता से भरपूर है | आज आगे बढे और अपने कार्यो को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करे अब आगे समय और थोडा सुधार लेकर आ रहा है | इस समय आपकी प्राथमिकता काम को पूरा करने के अलावा धन को बचाने की होनी चाहिए |
कर्क- आपके लिए आज का दिन कोई विशेष पक्ष तो नहीं है लेकिन फिर भी ठीक कहा जा सकता है। जैसे जैसे दिन बीत ना शुरू होगा वैसे वैसे आपकी परेशानी भी कम होने शुरू होगी | आपको हर काम बहुत सावधानी और सतर्क रहकर करना है नफे नुकसान दोनों के बारे में सोचें |नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप आज आप अवश्य करें।
सिंह- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार सिंह राशि वाले मित्रों का दिन बहुत अच्छा है व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा आप व्यस्त रहेंगे मगर आप को अपने कार्य के साथ साथ परिवार पर भी ध्यान देने की खास आवश्यकता है और आप भी इसको अब महसूस करेगे | शाम के समय पिपलिया तुलसी के पौधे में सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।
कन्या- आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा अपने किसी नए काम को करने की प्रेरणा तो मिलेग मगर आज संसाधन की कमी आपके काम में आड़े आ सकती है और अभी आपको नया काम दो दिन तक शुरू नहीं करना चाहिए | कुछ गुप्त शत्रु आपको हानि पहुचाने की कोशिश कर सकते है | डॉ नारायण ज्योतिष आचार्य के अनुसार रोटी और गुड गाय को खिलाएं।
तुला- आपके लिए आज का दिन अच्छा है व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा। लेकिन यहाँ यह ध्यान रखना पड़ेगा की किसी काम में जोश में होश न खोये और जो भी करे समझदारी से करे वर्ना आज के किसी एक गलती का असर बहुत लम्बे समय तक भुगतना पड़ सकता है | आप सलाह लेकर काम करे तो अच्छा | आज आप टेंशन और तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें शांत रहें और झगड़ा ना करें।
वृश्चिक- आपके लिए दिन शुभ है आपको ऐसा महसूस भी होगा की आज आपके काम बन जायेगे और खुशिया भी मन को तरोताजा रखेगी | सफलता और असफलता के दायरे से आज आप बहुत आगे बढ़कर काम को अंजाम देने में भी भरोसा रखेगे | धन प्राप्ति के योग प्रबल है | डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य
धनु- आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ है और अगर परिवार की द्रष्टि से देखे तो कुछ अच्छा होने के संकेत मिल रहे है | यदि किसी से दुश्मनी है तो आज आप को समाप्त कर देनी चाहिए | बिजनेस की यात्रा अच्छी रहेगी। गरीब व्यक्ति को भोजन अवश्य कराएं।
मकर- आपके लिए दिन बहुत शानदार और उपलब्धियों से भरपूर है | कुछ बाते आपके ऊपर अनावश्यक दबाव बनाने वाली भी बनेगी मगर आपका धेर्य इन सबसे पार पाने में सफल हो जायेगा | आपको काम पर ध्यान देना चाहिए और निजी लाभ के काम को प्राथमिकता से करना चाहिए।
कुम्भ- आपके लिए आज का दिन सुबह से ही पक्ष का बना रहने वाला है और आगे बढ़ता समय आपमें काफी आत्मविश्वास पैदा करेगा | आपको अपने खोये आत्मविश्वास को पुनः प्राप्त करने में सहायक साबित होगा आप आज क्रोध ना करें और किसी की जिम्मेदारी ना ले रास्ते में रुक कर किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा भी ना देखें|
मीन- आपके लिए आज का दिन अब थोडा सा कठिन है | सुबह सवेरे का वक्त आपके लिए थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा और कुछ पुराने काम परेशानी वाले हो सकते है। लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढेगा वैसे वैसे शारीरिक थकान या मन में कुछ शांति वाला वातावरण बन सकता है | नारायण भविष्यवाणी
नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*PAID CONSULTANCY* 2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी* 2100/- भारतीय मुद्रा
Appointment wtsap +91 7027433333
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं