rashtriya news पशु वैधकिय अस्पताल राम भरोसे प्रैक्टिस करने वाले छात्र ही कर रहे जानवरों का उपचार - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पशु वैधकिय अस्पताल राम भरोसे प्रैक्टिस करने वाले छात्र ही कर रहे जानवरों का उपचार

पशु वैधकिय अस्पताल राम भरोसे* प्रैक्टिस करने वाले छात्र ही कर रहे जानवरों का उपचार)
जलगांवः जलगांव जामोद शहर में पशु वैद्यकिय अस्पताल बनाने में जहां लाखों रुपए खर्च किया गया. लेकिन इस अस्पताल की हालत यह हो गई है कि यहां कई महीनों से पशुवैद्यकीय अधिकारी का पद खाली है. अगर देखा जाए तो इस अस्पताल में संपूर्ण पद ही रिक्त पड़े हुए हैं. मगर इस ओर किसी भी राजनीतिक पार्टी नेता का ध्यान दिखाई नहीं देता.
      हाल ही में लम्पी बीमारी को लेकर किसान तथा जानवर पालने वाले लोगों में डर और चिंता का  माहोल देखने को मिल  रहा है. वही मौसम की तब्दीली के कारण जानवरों में विविध प्रकार की बीमारियों पाई जा रही है. यह अस्पताल पूरी तरह रामभरोसे दिखाई दे रहा है. यहां पर कुछ छात्र प्रेक्टीस कर रहे है जब उनसे पुछा गया कि आपको किसी का अधिकृत आदेश है क्या तो उन्होने बताया के नही फिर बिना किसी आदेश के अस्पताल मे कैसे उपचार कर रहे है? वे लोग खुद ही अस्पताल खोलते हैं और वही खुद जानवरों पर उपचार करते हैं. जिला पशु वैधकिय अधिकारी से जब संपर्क  करके यह बताया गया कि यहां कुछ छात्र प्रैक्टिस करने के लिए आए हुए हैं मगर खुद जानवरों को उपचार तथा इंजेक्शन वगैरा भी दे रहे हैं तो उन्होने काहा की उन्हें ऐसा नही करणा चाहीए,
     
_________________________

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.