rashtriya news *हाथरस मे युवती के साथ गैंगरेप व निर्मम हत्या को लेकर वाल्मिकी संगठन ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषियों को फांसी देने की मांग की।*बुरहानपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस के ग्राम भूलगड़ी में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उनकी दर्दनाक निर्मम हत्या के मामले को लेकर वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में विरोध स्वरूप एसडीएम काशीराम ब - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

*हाथरस मे युवती के साथ गैंगरेप व निर्मम हत्या को लेकर वाल्मिकी संगठन ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषियों को फांसी देने की मांग की।*बुरहानपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस के ग्राम भूलगड़ी में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उनकी दर्दनाक निर्मम हत्या के मामले को लेकर वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में विरोध स्वरूप एसडीएम काशीराम ब

*हाथरस मे युवती के साथ गैंगरेप व निर्मम हत्या को लेकर वाल्मिकी संगठन ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषियों को फांसी देने की मांग की।*


बुरहानपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस के ग्राम भूलगड़ी में दलित युवती के साथ गैंगरेप और उनकी दर्दनाक निर्मम हत्या के मामले को लेकर वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में विरोध स्वरूप एसडीएम काशीराम बडोले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। तथा ऐसी निंदनीय व अमानवीय घटना का वाल्मिकी समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया। ज्ञापन सौंपने के पूर्व पदाधिकारियों ने शिवकुमार प्रतिमा के समीप मृतक युवती को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा दो मिनट का मौन धारण किया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियो को फांसी देने सहित पीड़िता के परिजनो को एक करोड की आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं घर के सदस्यो को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उमेश ने बताया की इस तरह की घटनाओ को वाल्मीकि संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि इस मामले में आरोपियों पर कडी कार्रवाई नहीं होती है तो वाल्मीकि संगठन के बैनर तले केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जिले में उग्र आन्दोलन कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सहदेव बोयत, रामचरन बोयत, ताराचंद मेलुन्दे, नितिन संगेले, अर्जुन संगेले, राज चावरे, गंगा चावरे, शशी लोट, मौजूद थे। बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.