मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी जिला इकाई बुरहानपुर एवं उर्दू राबता कमिटी जिला बुरहानपुर इन दोनों संस्थाओ द्वारा कक्षा 9 वी के नामांकन में उर्दू विषय प्रदर्शित नही होने के एवं पोर्टल बंद हो जाने के संस्था द्वारा की कार्यवाही में श्री हमीदउद्दीन काजी पूर्व विधायक द्वारा
श्री हमीद काजी जी द्वारा इस पुनीत कार्य एवं उनके अथक प्रयासों को संस्था द्वारा सराहा गया है एवं उनका आभार मानकर पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया l इस अवसर पर दोनों संस्थाओ के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष सय्यद जुजर अली , अध्यक्ष शउर आशना , महासचिव श्री अताउल्ला खान , मसूद रियाज , सय्यद आलम अली , इदरिस खान एडवोकेट ,आदि उपस्थित थे l
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं