नेहरू युवा केन्द्र, द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वी जयंती मनाई
नेहरू युवा केन्द्र, द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वी जयंती मनाई
नेहरु युवा केन्द्र ,खण्डवा के जिला युवा अधिकारी पूजा कौशिक के निर्देशानुसार 151वी गांधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं फिट इंडिया अभियान" के तहत ब्लॉक खालवा के ग्राम सुकवा में 2 किलोमीटर तक फ्लोग रन का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
युवामण्डल के सदस्यों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक कन्हैया राठौड़ एवं राष्ट्रीय स्वयं सेविका नीतू पटेल एवं उनके युवा मंडल सदस्य कल्याणी पटेल ,जय देव पटेल, हरिओम पटेल ,काजल पटेल ने मिलकर फ्लो रन ,नशामुक्ति ,एवं गन्दगी को दूर भगाने के कचरा एकत्रित कर डस्टबिन में डालकर गन्दगी मुक्त अभियान का प्रोग्राम भी किया। एवं युवामण्डल के सदस्यों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता अपनाने के लिये ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया। एवं हम अपने गाँव मे साफ- सफाई रखेंगे जिससे अपने आसपास के गाँव मे भी हमें देखकर प्रेरणा लेंगे। स्वछता रखेंगें तो स्वस्थ रहेंगे।
इस कार्यक्रम में युवामण्डल के सदस्य राजा चौहान, दुर्गेश राठौड़,देवेंद्र राठौड़ शेखर ,बृजेश राठौड़ हंसराज एवं ग्रामीण सदस्य मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं