rashtriya news डाभीयाखेड़ा सेक्टर के ग्राम घाघरला में किया गया पोषण माह का आयोजन सभी गर्भवती धात्री माताओं - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

डाभीयाखेड़ा सेक्टर के ग्राम घाघरला में किया गया पोषण माह का आयोजन सभी गर्भवती धात्री माताओं

बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड़ 9424525101)डाभीयाखेड़ा सेक्टर के ग्राम घाघरला में किया गया पोषण माह का आयोजन सभी गर्भवती धात्री माताओं को बुलाकर क्वेश्चन के महत्व के बारे में समझाया गया एवं हम पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए 



हमारे घर की ही चीजों का उपयोग कैसे करते हैं इसके बारे में समझाया और उनके घर में उपलब्ध होने वाले पोषक तत्वों से भी उन्हें अवगत कराया किस प्रकार हम अपने शरीर के पोषक तत्वों की आपूर्ति को पूर्ण कर सकते हैं इन सभी चीजों के बारे में समझाया और धात्री माताओं को 


आयरन की गोलियां लेने के लिए समझाया सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाएं एवं समय पर भोजन करें आराम भी करें गर्भवती माताओं को समय-समय पर आराम करना चाहिए इस बारे में समझाया हरी पत्तेदार सब्जियां एवं सभी मौसमी फल मौसम में उपलब्ध होने वाले खाद्य पदार्थ इनके बारे में समझाया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.