A description of my image rashtriya news लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ बिकाऊ गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएंगेराम के नाम पर बीजेपी वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रही है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ बिकाऊ गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएंगेराम के नाम पर बीजेपी वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रही है

लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ
बिकाऊ गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएंगे
राम के नाम पर बीजेपी वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रही है खकनार आए कंप्यूटर बाबा बीजेपी पर बरसे
न23 तारीख को शिवराज सिंह चौहान के सभामें सांसद ननंदकुमार सिंह चौहान द्वारा राम मंदिर पर संबोधित कर रहे जनता को मोदी जी के कार्यकी 

उपलब्धियां गिना रहे थे
जिस पर कंप्यूटर बाबा ने जवाब दिया भला वह सुप्रीम कोर्ट का जिसे मैं धन्यवाद देता हूं राम अब बीजेपी का नहीं कांग्रेसका है
नेपानगर उपचुनाव में रामकिशन पटेल के चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे खकनार कंप्यूटर बाबा सहित अन्य साधु संत उनके साथ उपस्थित हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन जिला अध्यक्ष कांग्रेसअजय रघुवंशी अजय महाजनं निलेश पासे कांग्रेसके अन्य नेता भी उपस्थित थे
खकनार से दिलीप मवसकर की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.