लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ बिकाऊ गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएंगेराम के नाम पर बीजेपी वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रही है
लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ
बिकाऊ गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएंगे
राम के नाम पर बीजेपी वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रही है खकनार आए कंप्यूटर बाबा बीजेपी पर बरसे
न23 तारीख को शिवराज सिंह चौहान के सभामें सांसद ननंदकुमार सिंह चौहान द्वारा राम मंदिर पर संबोधित कर रहे जनता को मोदी जी के कार्यकी
उपलब्धियां गिना रहे थे
जिस पर कंप्यूटर बाबा ने जवाब दिया भला वह सुप्रीम कोर्ट का जिसे मैं धन्यवाद देता हूं राम अब बीजेपी का नहीं कांग्रेसका है
नेपानगर उपचुनाव में रामकिशन पटेल के चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे खकनार कंप्यूटर बाबा सहित अन्य साधु संत उनके साथ उपस्थित हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन जिला अध्यक्ष कांग्रेसअजय रघुवंशी अजय महाजनं निलेश पासे कांग्रेसके अन्य नेता भी उपस्थित थे
खकनार से दिलीप मवसकर की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं