शाहपुर एवम आसपास जे ग्रामीण अंचलो में गणपति बप्पा को आज विदाई दी गई गणपति बप्पा तू अगले बरस जल्दी
शाहपुर एवम आसपास जे ग्रामीण अंचलो में गणपति बप्पा को आज विदाई दी गई गणपति बप्पा तू अगले बरस जल्दी आ के जयघोष लगाए गए कोरोना संक्रमण के कारण एवं शासन के आदेशानुसार इस बार जगह जगह नदियों के पास विसर्जन कुंड बनाये गए कई लोगो ने इस कुंड में विसर्जन किया तो कई लोगो ने नदियों एवं सरोवरों में विसर्जन किया हर बार की तरह इसबार भी पुलिस की नदियों के पास चाक चौबंद व्यवस्था थी जगह जगह बैरिकेट्स लगाकर लाइट की व्यवस्था की गई लोगो ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ यह 10 दिनों का पर्व अपने घरों में ही मनाया बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं