rashtriya news - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शाहपुर  - जिला महिला बाल विकास विभाग बुरहानपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमनकुमार पिल्लई के निर्देश  पर एंव शाहपुर परियोजना अधिकारी महेश मेहरा के  मार्ग दर्शन से गुरूवार को शाहपुर परियोजना कार्यालय के अंतर्गत सेक्टर दर्यापुर के ग्राम एकलारा  एंव फोफनार सेक्टर के ग्राम तुरकगुराडा मे पोषण माह कार्यक्रम का  आयोजन किया गया ।   सेक्टर  दर्यापुर के 24  आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण माह अंतर्गत पोषण मटका ,पोषण टोकरी और पोषण व्यंजन द्वारा सभी खाद्यपदार्थो से महिलाओ को पोषण के महत्व के बारे मे समझाया गया ,जैसा की आयरन ,प्रोटीन ,विटामिन,वसा ,खनिज लवण , कार्बोहाड्रेड के बारे मे समझाईस दी गई महिलाओ और किशोरी बालिकाओ को संतुलित आहार के बारे मे  माह दिनाक 1सितंबर से 30सितंबर तक के सभी कार्यक्रमो से ग्राम के हितग्राहियो को अवगत कराया और आयरन और संतुलित आहार नहीं लेने से होने वाली शारिरिक परेशानियो से अवगत कराया ।इस कार्यक्रम मे एकलारा और फोफनार की आंगनवाडी कार्यकार्ता प्रमिला महाजन ,मंजुला जगताप, सरला काकड़े ,सविता महाजन ,मनिषा इंगले  आशा कार्यकर्ता भारती वासुदेव, भारती महाजन, सहित ग्राम की महिलाएं और सहायिका उपस्थित थी और कार्यक्रम के अंत मे आगनवाड़ी परिसर में मौसमी सब्जिया पालक मेथी धनिया और लोकी के बीज का रोपण ग्रामीण महिलाओं द्वारा किया गया और सही पोषण देश रोशन की शपथ लेके कार्यक्रम किया गया। बुरहानपुर से अनिल महाजन की खबर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.