खुद को लटकाया फांसी पर
बुरहानपुर जिले में इंदौर खंडवाा हाईवे पर एडवर्टाइज बोर्ड से फांसी लगाकर दी अपनी जान किशोरीी लाल रमणीक लाल गुजरात निवासी उमरगांव के रहनेेे वाले व्यक्ति अपनी सौल से फांसी लगा ली वहीी गणपति थान पुलिस ने मौकेेे पर पहुंचर मृतक केेेे परिवार वालों को खोजकोर कार्रवाई शुरू कर दी गणपति थाना पुलिस अधिकारी कुरेशी साहब ने बताया कि किशोरी लाल पेशे सेे ट्रक ड्राइवर था कंडक्टरी पर भी जाता था किशोरी लाल के परिजनों ने बताया कि किशोरी लाल बीमार रहताा थ बीमारीी के चलते शायद उसनेे यह कद उठाया हो
कोई टिप्पणी नहीं