A description of my image rashtriya news खुद को लटकाया फांसी पर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खुद को लटकाया फांसी पर

बुरहानपुर जिले में इंदौर खंडवाा हाईवे पर एडवर्टाइज बोर्ड से फांसी लगाकर दी अपनी जान किशोरीी लाल रमणीक लाल गुजरात निवासी उमरगांव के रहनेेे वाले व्यक्ति अपनी सौल से फांसी लगा ली वहीी गणपति थान पुलिस ने मौकेेे पर पहुंचर मृतक केेेे परिवार वालों को खोजकोर कार्रवाई शुरू कर दी गणपति थाना पुलिस अधिकारी कुरेशी साहब ने बताया कि किशोरी लाल पेशे सेे ट्रक ड्राइवर था कंडक्टरी पर भी जाता था किशोरी लाल के परिजनों ने बताया कि किशोरी लाल बीमार रहताा थ बीमारीी के चलते शायद उसनेे यह कद उठाया हो

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.