rashtriya news घाघरला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण माह आयोजित 1 सितंबर से 30 सितंबर तक - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

घाघरला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण माह आयोजित 1 सितंबर से 30 सितंबर तक

नेपानगर परियोजना के अंतर्गत डाबीयाखेडा सेक्टर के ग्राम घाघरला में पोषण माह के अंतर्गत सभी बच्चों की माताओं को बच्चों के वृद्धि निगरानी चार्ट के बारे में समझाया एवं उनकी वृद्धि रेखा चक्र ऊपर की ओर लगातार अगर चलता है तो वह बच्चा स्वस्थ होता है और अगर वृद्धि निगरानी चक्र नीचे ऊपर की ओर होता है तो वह बच्चा कुपोषण की स्थिति में जाने की कगार पर होता है ।



और यह स्थिति बहुत ही खतरनाक होती है बच्चों की वजन के साथ साथ ऊंचाई  और लंबाई भी मापी गई और माताओं को समझाया गया बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग के बारे में।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिता राठौड़ ने जानकारी देते हुए बतलाया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.