खबर
बुरहानपुर कील करोना अभियान के तह चालान काटे शाहपुर नगर परिषद शाहपुर में आज कील कोरोना अभियान के तह नायब तहसीलदार सहित नगर परिषद सीएमओ टीम द्वारा इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बिना मास के दो चाकी वाहनों के चालकों के संयुक्त टीम द्वारा चालान बनाए गए तहसीलदार गोविंद सिंह रावत ने जानकारी देते बताया कि उनके द्वारा आज इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बिना मास के गाड़ी चला रहे दो पहिया वाहन के 10 से 12 लोगों के चालान बनाए गए उन लोगों को समझाइश दी गई कि कभी भी घर से बाहर निकले तो अपना फेस कवर मास लेकर ही यात्रा करें आप बिना मास के इंसानियत के दुश्मन हो बुरहानपुर जिले के दुश्मन हो अगली बार जब भी कहीं यात्रा करो तो अपना फेस कवर मांस अवश्य अपने साथ में लेकर ही यात्रा करें यह समझाइश देकर चालान बनाए गए बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं