बुरहानपुर ( राजूसिंह राठौड 9424525101) विगत कई वर्षो से अपनी रोजी रोटी के लिए दर दर भटकने वाले *बुरहानपुर शाही* किले मे कार्यरत श्रमिको को *खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय एवम जन नेता माननीय श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान* के प्रयासो से आखिर कार कार्य पर रखने की सफलता मिली, जिसके चलते 09 व्यक्तियों को पुनः कार्य पर रखने के आदेश *केन्द्रिय पर्यटन मंत्री माननीय प्रल्हाद जी पटेल ने* आदेश विभागीय स्तर पर दिए है ! कल बुरहानपुर शाही किले पर किले के प्रभारी श्री.वेश्राम जी* ने श्रमिक सर्वश्री वसंता बोड़ादे, वाहिद कुरैशी, जफर शेख, मनोहर सम्पत, मुकेश वसंता, मोहन कालू, मकसूद हमीद एवम गणेश गुरूजी को कार्य पर आने को कहा गया है ! ज्ञात होवें कि किले पर कार्यरत श्रमिकों को न्यायालय के आदेश के पश्चात भी कार्य पर नहीं रखा जा रहा था ! *माननीय सांसद श्री. नंदकुमारसिंह जी चौहान* द्वारा इस सम्बन्ध मे पत्राचार करने के बाद स्वयं दिल्ली प्रवास पर रहते हुए केन्द्रिय मंत्री माननीय श्री. प्रल्हाद जी पटेल से मुलाखत कर उन्हें वास्तविकता से अवगत कराते हुए इन श्रमिकों को फिर से कार्य पर रखने हेतु पुरजोर पहल करने के फलस्वरूप ही इनको कार्य के लिए बुलाया गया है ! *क्षेत्र के सांसद श्री. चौहान जी* के प्रयासों से कार्य पर रखने के बुलावे पर सभी श्रमिकों ने *अपने लाडले सांसद श्री. नंदू भैयाजी* का आभार व्यक्त करते हुए *सांसद जी* को धन्यवाद देकर कहा कि, 09 परिवारों को जीने का सहारा दिया ! जो की आज की विषम परिस्थितियों मे बहुत ही बड़ा कार्य हुआ है !
कोई टिप्पणी नहीं