A description of my image rashtriya news ट्रेक्‍टर चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ट्रेक्‍टर चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त



शाजापुर। :- जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॉ ऊर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी बसंतीलाल ने घटना के एक महिने पहले खिंची साहब के शौ रूम से सोनालीका ट्रेक्‍टर खरीदा था।
जिसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर उसके पास नही आया था। उसने उक्त ट्रेक्टर अपने बाडे में खडा किया था।

उक्त ट्रेक्‍टर कोई अज्ञात बदमाश दिनांक 17/7/2020 की रात्रि में चुराकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। अनुसंधान के दौरान आरो‍पी को गिरफतार‍ कर जेल भेजा गया था।
आज दिनांक 19/08/2020 को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.