नागपुर कार्यकारिणी को मजबूत बनाने के लिए बैठक का आयोजन
महाराष्ट्र :-
लियाकत खान की रिपोर्ट
नागपुर कार्यकारिणी को संघटित बनाने के लिए बैठक हुई जिसमें
शहर अध्यक्ष टी. एच. खान सहाब के अध्यक्षता में और महाराष्ट्र प्रमुख महा सचिव जनाब परवेज सिद्दीक़ी जी के मार्गदर्शन में
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विधायक जनाब अबू आसिम आजमी जी के बारे में अहम जानकारी दी और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.!
शहर उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद सहाब और युवा शहर अध्यक्ष मो. जावेद काकर सहाब, ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया
इस कार्यक्रम मै उपस्थित अब्दुल राजिक,हबीबुल रहेमान खान,
आकाश कावरे, सोनल बरसगड़े, आकाश बंसोड़, हसन सहाब, रईस खान, इजराइल खान, शेख इमरान, आरिफ काकर, हमीद शेख, नेहाल खान, इत्यादि कार्यकर्तागण मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं