स्तनपान सप्ताह का समापन
बेरी मैदान सेक्टर अंतर्गत आज आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्तनपान सप्ताह के समापन पर महिलाओं को मां के दूध के महत्व के बारे में फिर से बताया गया।
वंदना इंगले पर्यवेक्षक ने भी सभी को 6 माह तक सिर्फ मां के दूध और छः के बाद स्तनपान के साथ ऊपरी आहार देने के बारे में बताया गया ।
यह कार्यक्रम बुधवारा, खैराती बाजार, दाऊद पुरा वार्ड, चंद्रकला वार्ड मैं भी आयोजित किये गये।
गर्भवती और धात्री माताओं को सेल्फी प्वाइंट बनाकर भी समझाइश दी गई। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
T.H.R पर भी संदेश लिखकर हितग्राहीयो को दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं