A description of my image rashtriya news ग्राम घाघरला में मनाया गया अनोखा पोला कैसे किया ग्रामीणों को जागरुक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम घाघरला में मनाया गया अनोखा पोला कैसे किया ग्रामीणों को जागरुक

ग्राम घाघरला में पोला का उत्सव बड़े हर्षोउल्लास से माया गया परन्तु इस बार का पोला कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिया।




मोहन राठौड़ एवं कन्हैया चौहान ने अपने बैलो के पीठ पर जंगल बचाओ का नारा लिख कर बैलो को पूरे गांव में घुमाया ताकि लोगो तक पर्यावरण और वन सुरक्षा का संदेश पहुच चुके।


ग्रामीण बड़ी संख्या में बैलो को लेकर हनुमान मंदिर पहुचे, वहां पूजा अर्चना की
साथ ही ग्रामीणों ने अपने बैलो के ऊपर अनेक प्रकार के कलर से चित्र बना कर मंदिर पर लाये
वहां पर उनकी पूजा अर्चना की।


ग्रामीण मोहन ताराचंद राठौड़ ने बताया की हमारे गांव में पोला का त्योहार प्रतिवर्ष बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस वर्ष भी हम त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनायेगे बैल हम किसानों के लिए बहुत उपयोगी जिसके माध्यम से खेतों में जुताई करके फसल उत्पादन करते हे।


साल में एक ही दिन ऐसा आता है जब बैलो की पूजा की जाती है। पुरे ग्रामीण एक साथ मिलकर बैलो की पूजा अर्चना करते हे।
तथा बैल को सजा कर पूरे गांव में घूमाते हे।

जुसमे निम्न ग्रामीण सामिल थे। अजय राठौड़, प्रकाश चौहान,कन्हैया चौहान ,सुरेश राठौड़ ,गोविंदा पाटिल ,सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.