बडीखेडा मे महीला की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटीव आने पर ग्रामीणों में मचा हड़कम
*बडीखेडा मे महीला की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजीटीव*
स्थान बडीखेडा 16/08/2020
संवाददाता रविन्द्र शेडके
बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बडीखेडा तांडा के ग्राम बडीखेडा मे एक महीला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव पाई गई। जिससे ग्रामीणों के बीच में हड़कम्म मच गया।
बडीखेडा तांडा पंचायत के सहायक सचिव नागेश चौधरी ने बताया कि चार पाँच दिन पहले ग्राम बडीखेडा से ग्रामिणो के जाँच लिए सेंपल लिए गए थे। जिसमे एक महीला पॉजिटीव पाई गई..
उस महीला की रिपोर्ट पॉजिटीव आते ही उसके घर को सील कर दिया गया।
एवं उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया!
ईस दौरान वहा पटवारी संतोष रंगबली एवं ए एन एम सुनिता अहीरवाल भी उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं