आबकारी कार्यालय में वाहन किराये से लगाने हेतु निविदा आमंत्रित
बुरहानपुर -जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.के.शर्मा ने जा नकारी देते हुए बताया कि आबकारी कार्यालय में अपराध नियंत्रण एवं प्रर्वतन कार्य (आबकारी अपराधों) की रोकथाम के लिए 3 वाहन मासिक किराया पर लगाये जाना हैं। इस हेतु मुहरबंद निविदा निर्धारित प्रपत्र में 20 जुलाई, 2020 तक दोपहर 2 बजे तक स्वीकार की जायेगी।
प्राप्त निविदाएं उसी दिन सायंकाल 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में खोली जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं