A description of my image rashtriya news आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--शयन कक्ष में कभी भी देवी-देवताओं या पूर्वजों के चित्र नहीं लगाने चाहिए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--शयन कक्ष में कभी भी देवी-देवताओं या पूर्वजों के चित्र नहीं लगाने चाहिए


🌹नमो नारायण जी🌹 
      💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
   0️⃣7️⃣JULY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣ 

*आज मंगलवार , भद्रा रात्रि 9 बजे से, विष्कुम्भ योग , श्रावण मास की द्वितीया तिथि सुबह 9/02 तक, फिर तृतीया तिथि शुरू , श्रवण नक्षत्र।*

चंद्रमा मकर राशि में । सूर्योदय सुबह 5/52 बजे , सूर्यास्त शाम 7/34 बजे। अभिजित मुहर्त दोपहर 12/15 से 1/10 बजे तक।  

*आज के योग के अनुसार*  आज के दिन सुबह ओम नमः शिवाय मंत्र की तीन माला जाप करें और शाम को बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें । कुछ समय के लिए मौन बैठे। 

   मंत्र -- ।। ओम नमः शिवाय।।

*राहुकाल*
❌आज शाम 4:00 से 6:00 तक कोई शुभ कार्य न करें ❌ 

*आज क्या करे व क्या ना करें* --  आज का दिन  हवन करने के लिए शुभ है।  उत्तर दिशा में यात्रा नही की जा सकती । धार्मिक कार्य करें, नया काम शुरू करें , नए घर में प्रवेश करें , दवाई शुरू कर सकते हैं । खरीदारी कर सकते हैं। यात्रा करें, गुस्सा ना करें , और किसी से कोई वादा भी ना करें।
 मंत्र जाप व पूजा-पाठ के लिए दिन उत्तम है। धार्मिक काम करें। उधार पैसे देने से बचें। किसी भी प्रकार के झगड़े के बीच में ना पड़े। कोई पुरानी बुरी आदत छोड़ना चाहते हैं तो दिन उत्तम है। उत्तर दिशा में यात्रा करनी हो तो महामृत्युंजय जाप करें

*भोजन उपाय* - आज के भोजन में दूध से बने पदार्थ का प्रयोग करें।

*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन रोटी पर कुछ भी मीठा रखकर गाय को खिलाएं या लाल रंग के बैल को गुड़ खिलाएं। 

*वस्त्र उपाय* - आज पीले लाल मेहरून रंग के वस्त्र धारण करें।

*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और  हनुमान चालीसा का पाठ करें।

*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
   *शयन कक्ष में कभी भी देवी-देवताओं या पूर्वजों के चित्र नहीं लगाने चाहिए।*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन हनुमान मंदिर में पीले रंग का प्रसाद चढ़ाएं और बच्चों को बांट दें। गरीब व्यक्तियों को वस्त्र दान करें

स्वप्न विचार--
*सपने में जंगली जानवर देखना शुभ संकेत*

*नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाती है* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
    0️⃣7️⃣JULY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
 
मेष- आपके लिए आज का दिन अच्छा है शुभ भी है | आप किसी शुभ मांगलिक कार्य को सपन्न भी करवा सकते है अथवा शामिल भी हो सकते है | उत्तर दिशा की यात्रा को छोड़कर कही भी जायेगे तो यात्रा का लाभ मिल जायेगा | धन की आवक भी होगी। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आप आज बच्चों को दूध का दान करें

वृषभ- आपके लिए खर्चीला दिन बना रहेगा लेकिन आज अपने काम को भी आगे बढाने के लिए दोस्तों और परिवार का सहयोग मिलेगा | आज कोई भी उधारी का सौदा न करे जो भी करे नगद करे | मन में कोई चिंता से आज मुक्ति मिल जाएगी | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करें

मिथुन- आपके लिए लाभदायक दिन बना रहेगा जो काम कल नहीं कर पाए या नहीं बना वह आज बन जाने के आसार है | मन को प्रसन्न करने वाले शुभ समाचार भी मिलेगे | व्यपार में लाभ की स्थति बनी रहेगी और किसी नए काम की योजना सफल होगी |  गरीब व्यक्ति को भोजन करवाएं

कर्क- आपके लिए दिन अच्छा और अनेक कार्यो को पूर्ण सफलता प्रदान करने वाला होगा | आप अपने काम करें के तरीके को थोडा सा बदले और जो इस समय में जरुरी हो वैसे काम करे आपके सभी काम आज पुरे हो जायेगे | धन मिलने के पूर्ण योग बने है | पक्षियों को दाना अवश्य डालें

सिंह- आपके लिए आज का दिन लाभदायक और शुभफल दायक है | ग्रह गौचर आपके पक्ष के है इसलिए आज जल्दी जल्दी अपने महत्वपूर्ण काम को पूरा कर ले आगे समय थोडा सा विपरीत हो रहा है | आज अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा लाभ मिलेगा |  नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गाय को गुड़ रोटी अवश्य खिलाएं

कन्या- आपके लिए आज का दिन काम को आगे बढ़ाने के प्रयास में ही बीतता हुआ लग रहा है | आपके आज के प्रयास आगे कभी फल प्रदान करेगे | आज किसी ऐसे कोई काम को टालना ठीक रहेगा जो आपकी समझ और पहुच से बाहर लग रहा है | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज आप जल का दान करें

तुला- आपके लिए आज का दिन अच्छा है | कोई नया प्रेम सम्बन्ध बनाने या पुराने टूटे हुए प्यार के रिश्ते को जोड़ने के लिए दिन अच्छा है | आज मूड अच्छा रहेगा | व्यापार-व्यवसाय आपका अच्छा रहेगा । विद्यार्थियों की तरफ से सफलता भरा दिन है।

वृश्चिक- आपके लिए आज का दिन अधिक प्रयास करके सफलता पाने का है । आप आज किसी काम को पूर्ण करने के/ लिए पूरा प्रयास करे जल्दी ही आपका काम बन जायेगा | आज किसी खास लेन देन को करने से बचे और यात्रा को टाल दे | 

धनु- आपके लिए आज का दिन सभी गौचर से लाभ पाने वाला बन गया है | आप कम समय में अधिक सफलता पा सकेगे और किसी नए काम को भी बखूबी जिम्मेदारी से पूरा करने में सफल हो सकते है | आज संतान के लिए शुभ दिन रहेगा | 

मकर- आपके लिए दिन अच्छा है लेकिन कोई शुभ काम में आज थोडा विघ्न आने की सम्भावना बनी हुई है | जो चल रहा है उस पर ध्यान दे और किसी नए व्यक्ति से साझेदारी आज के दिन करना ठीक नहीं रहेगा | वाहन भूमि भवन आदि खरीददारी का बिचार कर सकते है | 

कुम्भ- आपके लिए आज का दिन अच्छी सफलता वाला है | आप चाहे तो अपने परिवार के साथ आज मिलबैठकर कोई योजना बना सकते है और काम को शुरू कर सकते है | आज किसी से अपने मन की बात पहले न करे जब तक पूरा काम न हो जाये |  आज आप किसी गरीब महिला को भोजन करवा दें

मीन- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार मीन राशि वाले मित्रों का आज का दिन मिलाजुला वह ठीक ठाक ही रहेगा | अनेक प्रकार की कोशिशे करने के बाद आज सफलता या लाभ मिलेगा | अधिकतर आज आप लोगो से भी घिरे रहेगे और अपनी योजना को समझाने में वक्त बितायेगे | आज चालाकी से काम बनाने से बचे |

*नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।*

*PAID CONSULTANCY*  2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी*  2100/- भारतीय मुद्रा 
Appointment wtsap +91 7027433333 

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और शुक्रिया।*

प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं धर्मगुरु*
 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.