rashtriya news कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित समस्त कार्यालयों का किया निरीक्षण कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यवस्थाएं देखी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित समस्त कार्यालयों का किया निरीक्षण कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यवस्थाएं देखी


बुरहानपुर ((राजूसिंह राठौड )) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित समस्त कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों को शत-प्रतिशत खोलने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है अथवा नही, के संबंध में आज समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निर्वाचन शाखा, कोविड कंट्रोल रूम, कृषि, उद्यानिकी, आबकारी, पुलिस, श्रम, सहकारिता, खाद्य, जनसंपर्क सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  


निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला कार्यालय के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाये गये व्हाईट फर्श पर बने व्हाईट गोले को रेड गोले करने, कलेक्टेªट परिसर में अनुपयोगी वाहनों की आगामी कार्यवाही करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। कृषि विभाग में वेटिंग रूम तथा स्टोर रूम बनवाने के निर्देश दिये तथा निरीक्षण के दौरान विभिन्न शासकीय कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों के पास सेनेटाईजर नहीं पाये जाने तथा अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो को दिये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.