आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए 19 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
बुरहानपुर( राजूसिंह राठौड 9424525101)- आई.टी.आई. में प्रवेश की प्रक्रिया प्रांरभ हो चुकी है। विद्यार्थी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए 19 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट पजपण्उचवदसपदमण्हवअण्पद और ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। यह प्रवेश प्रक्रिया सत्र- 2020 हेतु सभी शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. के लिए शुरू की गयी है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं