विकलांग मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकराई,दिव्यांग जीजा की घटनास्थल पर मौत, पीछे बैठा साला गंभीर
विकलांग मोटरसाइकिल और हाइवे पर खड़ा ट्रैक्टर से जा टकराई।
दिव्यांग बाइक पर दो युवक सवार थे जो रिश्ते में जीजा साले थे।। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दिव्यांग युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। और गंभीर रूप से घायल साले को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर धाबा निवासी का बताया जा रहा है।जो डीजल खत्म होने के कारण हाइवे पर खड़ा था।
खकनार टीआई केपी धुर्वे ने बताया कि गांव सीतापुर के पास लेंडीपुरा के 37 वर्षीय दिव्यांग सुभाष पिता पीटू(जीजा) ताजनापुर निवासी 27 वर्षीय पप्पू पिता दिलीप(साला) विकलांग बाइक से ताजनापुर जा रहे थे।
लेकिन तलावड़ी के पास हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर से पीछे से जा टकराई इस घटना में बाइक सवार जीजा दिव्यांग सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पप्पू दिलीप (साला) गंभीर घायल जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ट्रैक्टर हाइवे पे क्यो खड़ा था इसका पता लगा रही है।
लापरवाही बरतने वाले ट्रैक्टर मालिक
पर कार्यवाई की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं