rashtriya news मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला सिक्को से भरा घड़ा जांच के बाद होगी स्थिति स्पस्ट - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला सिक्को से भरा घड़ा जांच के बाद होगी स्थिति स्पस्ट


दीपक मेटकर के साथ मुजफ्फर शाह देड़तलाई 
बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के ग्राम चोखण्डिया में ग्राम के ही पास मनरेगा योजना में मजदूरी करते समय मजदूरों को खुदाई के दौरान किसी विशेष धातु से निर्मित सिक्को से भरा हुवा घड़ा मिला धीरे धीरे इस बात की भनक वहाँ पर काम कर रहे सभी 116 मजदूरों को लगी।इस दौरान अपनी अपनी हिस्सेदारी को लेकर सभी मजदूर आपस में ही उलझ पड़े ,काम कर रहे मजदूरों में से किसी मजदूर ने इसकी सूचना देड़तलाई चौकी प्रभारी श्री हंस कुमार झिंझोरे को दी,सूचना मिलते ही श्री झिंझोरे तुरन्त मौके पर पहुंच कर,सिक्को से भरा हुवा घड़ा अपने कब्जे में कर,उस एरिये को सील किया गया
श्री झिंझोरे ने इसकी सूचना SDM तथा तहसीलदार को दी ,इसके बाद तहसीलदार श्री सुखराम गोलकर ने भी मौके पर पहुच कर , घड़े सहित सरपंच एवं सचिव को साथ ले देड़तलाई चौकी पहुंचे ।चौकी पहुंच कर सर्वप्रथम 4 गणमान्य नागरिकों और पुलिस के समक्ष तहसीलदार ने  सिक्को की गिनती की जिसमें 206 कुल सिक्के पाये गये,फिलहाल सिक्को से भरा घड़ा पुलिस के कब्जे में है।सिक्के किस धातु से निर्मित है इसका अभी तक पता नही चल पाया है ना ही कोई आधिकारिक पुष्टि हुई हैं,परन्तु देड़तलाई स्थित मस्जिद के इमाम की माने तो इन सिक्को में तुर्की भाषा मे यासुद्दीन बादशाह लिखा है,एवं सन 988 अंकित है।इमाम साहब के अनुसार  ये सिक्के 1012 साल पुराने हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.