आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व मे आमजन की आवाज कैप्पन मै शामिल हुई युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर दीदी ....
बुरहानपुर 【राजुसिह राठौड 9424525101】आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व मे आमजन की आवाज कैप्पन मै शामिल हुई युवा कांग्रेस नेता जसलीन कीर दीदी ....
एक तरफ पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार झूठे दावे झूठी घोषणाएं कर प्रदेश के किसानों और मज़दूरों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। भाजपा सरकार सिर्फ-सिर्फ अपने पिछले कार्यकाल की तरह किसानों की छाती पर गोली मरने की तरह उन्हें प्रताड़ित कर रही है। मुख्यमंत्री जी खुद को किसान का बेटा बताते हैं मगर वो खुद किसानो की पीड़ा को नहीं समझते है सिर्फ और सिर्फ माफ़ियाओं को मदद पहुँचाने में लगे रहते हैं। #आमजन_की_आवाज
rashtriya news 
    
  
  
कोई टिप्पणी नहीं