A description of my image rashtriya news खकनार पुलिस की बड़ी कामयाबी देसी पिस्टल ले जाते हुए व्यक्ति को जंगल के रास्ते घेरा बंदी करके पकड़ा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

खकनार पुलिस की बड़ी कामयाबी देसी पिस्टल ले जाते हुए व्यक्ति को जंगल के रास्ते घेरा बंदी करके पकड़ा

 हरिओम राठौड़

बुरहानपुर जिले में कोरोना के कहर के बीच में भी अवैध काम करने वालों ने अपने अवैध धंधे जारी लगातार जारी रखा है, लॉकडाउन खुलते ही बुरहानपुर जिले में अवैध देसी पिस्टल निर्माण करने वाले पुनः सक्रिय हो गए,

जिला पुलिस अधीक्षक बीएस विरदे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस द्वारा देसी हस्तनिर्मित पिस्टल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है,

खकनार थाना के पांचौरी गांव में अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तस्करी एवं घटनाओं में हो रहे अवैध हथियारों का उपयोग रोकने एवं अवैध हथियारों के तस्करों को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी केपी धुर्वे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी,


पुलिस सूचना तंत्र द्वारा अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी इसी कड़ी में सूचना के आधार पर खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी

ग्राम पांचौरी के सरताज पिता धर्म सिंह जाति सिकलीगर उम्र 25 वर्ष अवैध हथियार लेकर जंगल से खकनार लेकर जा रहा था जिसे दांत पहाडी के जंगलों में घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 नग हस्त निर्मित पिस्टल बरामद की गई।

आरोपी सरताज के विरुद्ध 25(1-क), 25-1ख) आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाकर अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में थाना छैगांव माखन जिला खंडवा में भी उक्त आरोपी हथियार तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है एवं जिसे दो साल की सजा भी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.