rashtriya news नेपानगर में आंधी तूफान से होने वाले नुकसान का तत्काल आंकलन कर मुआवजे बाबत,,,,युवा नेता जसलीन कीर - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेपानगर में आंधी तूफान से होने वाले नुकसान का तत्काल आंकलन कर मुआवजे बाबत,,,,युवा नेता जसलीन कीर


प्रति,
*मुख्यमंत्री*महोदय,
म.प्र. शासन,भोपाल

द्वारा--श्रीमान *कलेक्टर* महोदय,बुरहानपुर

विषय---नेपानगर में  आंधी तूफान से होने वाले नुकसान का तत्काल आंकलन कर मुआवजे बाबत।

महोदय,ज्ञात हो कि कल दि.31 मई को नेपानगर क्षेत्र में भारी आंधी तूफान ओर बारिश हुई,जिससे नगरीय क्षेत्र के कई मकान क्षति ग्रस्त हो गए,कई बड़े बड़े पेड़ उखड़ कर मकानों पर गिर गए,जिससे काफी मात्रा में नुकसान हुआ है।
साथ ही आसपास के खेतों में केले की फसलों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ,ओर पहले से परेशान किसान और अधिक संकट में आ गया है।
अतः जिला कांग्रेस कमेटी आपसे निवेदन करती है कि आप तत्काल समस्त फसलों के नुकसान  का आंकलन करने के आदेश प्रदान करे।
एव जितनी जल्दी हो सके सभी को मुआवजा राशि भी देवे।
नुकसान में केले की फसलें, मकान, आदि जो भी क्षति ग्रस्त हुआ हो सभी को मुआवजा दिया जाए।

निवेदक-----
जसलीन कीर दीदी
(युवा कांग्रेस बुरहानपुर)

प्रतिलिपि----
1.माननीय कमलनाथ जी,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, म.प्र.
2.मान. श्री अरुण यादव जी,पूर्व केंद्रीय मंन्त्री, भारत सरकार

बुरहानपुर
3/6/2020

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.