rashtriya news गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले को कतई बक्शा नही जाएगा। चाहे फिर वह असलम हो कोई ओहदेदार नेता। यह बात खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले को कतई बक्शा नही जाएगा। चाहे फिर वह असलम हो कोई ओहदेदार नेता। यह बात खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद


खंडवा (राजुसिह राठौड 9424525101)ग
रीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले को कतई बक्शा नही जाएगा। चाहे फिर वह असलम हो कोई ओहदेदार नेता। यह बात खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान पत्रकारो से कही . पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर उसे बढ़ावा देने का कार्य हमें करना होगा। स्वदेशी निर्मित उपयोग की वस्तुओं पर हमें लगाव होना चाहिए और अपने देश में या अपने आसपास बनी हमारी जरूरतों की चीजों के प्रति हमें गौरव करना होगा। 

जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सके। रुधि स्थित औद्योगिक क्षेत्र का विकास के लिए शीघ्र ही विधायकों के साथ बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इसे विकसित करेंगें और बेरोजगार मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसके प्रयासर करेंगें।जिले के मजदूरों को अधिक से अधिक कार्य खण्डवा जिले में ही मिल सके। उन्हें बाहर न जाना पड़े। ऐसे सक्रिय प्रयास हम करेंगें। पत्रकारों सांसद श्री चौहान को यह सुझाव दिया कि समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स व जिला प्रशासन के सहयोग से एक ऐसा वेब पोर्टल बनाया जाना चाहिए। जिसमें खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त उद्योग फैक्ट्रियां कंपनी आदि के संचालकों द्वारा अपने अपने संस्थानों में रिक्त पदों की सूचना समय समय पर दी जाए। ताकि खंडवा के कुशल, अर्ध कुशल, एवं अकुशल बेरोजगारों को रोजगार की तलाश में खंडवा से बाहर ना जाना पड़े और उन्हें आसानी से एक ही प्लेटफार्म पर खंडवा जिले में कई संस्थानों की वैकेंसीयों का पता चले और वे यही रहकर अपना जीवन यापन करें। इसी प्रकार सिंगाजी ताप परियोजना में कार्य कर रही बाहर की कंपनियों से खंडवा जिले के स्थानीय बेरोजगारों को अधिक से अधिक काम देने की सुझाव भी सांसद को दिए। पत्रकारों के द्वारा मेडिकल कॉलेज,सिंधी कालोनी में कंटेन्मेंट जोन को लेकर एवं यातायात व्यवस्था सहित खंडवा के विकास के लिए बायपास की महत्वपूर्ण मांग भी पत्रकारों द्वारा रखी गई। जिस पर चौहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के साथ बैठकर हम योजना बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगें ताकि जिले का तेजी से विकास हो सके। ब्रॉडगेज के विकास के लिए इस वर्ष 500 करोड का बजट स्वीकृत हुआ है। कार्य तेजी से किया जा रहा है। वही खंडवा बुरहानपुर स्टेशन पर भी करोड़ो रूपए के विकास कार्य सौदर्यीकरण के लिए किए जा रहे है। वीसी में सांसद श्री चौहान के साथ जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल,प्रवक्ता सुनील जैन,विधायक देवेन्द्र वर्मा,सुभाष कोठारी भी जुड़े थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.