rashtriya news खकनार तहसील के अधिकतर गांवो फिलहाल दुर्लभ है पटवारियों के दर्शन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खकनार तहसील के अधिकतर गांवो फिलहाल दुर्लभ है पटवारियों के दर्शन


दीपक मेटकर बुरहानपुर 9826538351
इस समय पुरा देश महामारी से जुझ कर विजय पथ पर अग्रसर होता हुवा दिखाई दे रहा है।कई कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डाल कर भी देश सेवा में दिन रात लगे हुए हैं।तो वहीँ बुरहानपुर जिले की जनपद पंचायत खकनार में कई गांवों के पटवारी इस समय भी लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं।विदित हो कि तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री राजेश कौल  ने पटवारियों को अपने हल्का नंबर के ग्रामो में ही रहने के आदेश दिए थे।परन्तु ऐसी नाजुक स्थति में भी कुछ एक पटवारियों को छोड़ कर अधिकतर पटवारी हल्का नंबर में ठहराना तो दूर की बात अपने कार्य क्षेत्र के गांवो को दर्शन भी नही देते।आखरी इन लोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है।ग्राम डवाली, परेठा,साजनी ,शेखपुरा, दाहिंदा, सहित  कई गांवो के  पटवारी अभी भी नदारद है।हालही में कुछ दिनों पहले एक पटवारी को अपने कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर महोदय श्री प्रवीण सिंह ने निलंबित कर दिया था।शायद आला अधिकारियों का इस ओर अभी ध्यान नहीं गया।ग्राम धार बेल्थड के पटवारी दीपक चतुर्वेदी जनता कर्फ्यू के बाद से आज दिनांक तक नदारद है।जिससे कई  ग्रामीणों को असुविधा  हो रहि है लगभग ढाई माह से गायब रहने के बाद भी अभी तक किसी दूसरे पटवारी को इन ग्रामो का अतिरिक्त चार्ज नही दिया गया है ,आखिर कब तक शासन प्रशासन इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करेंगे। फ़िलहाल रास्ट्रीय न्यूज़ संवाद दाता ने तहसीलदार श्री सुखराम गोलकर को इस स्थिति से अवगत कराया है।अब देखना ये है कि इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पटवारीयो पर कोई कार्यवाही होती है या नही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.