rashtriya news 600 सौ ट्राली जप्त रेत ,सरपंच और रेत माफियाओं ने 3 माह बाद बेची पुरी रेत - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

600 सौ ट्राली जप्त रेत ,सरपंच और रेत माफियाओं ने 3 माह बाद बेची पुरी रेत

दीपक मेटकर ,मुजफ्फर शाह 9826538351
तारीख 31/1/2020 को नायाब तहसीलदार ने ग्राम रामाखेड़ा खुर्द में अवैध रूप से उत्खनन कर एकत्रित की हुई 600 ट्राली रेत का पंचनामा बनाकर ग्राम के ही सरपंच पति कलीराम पिता धीजीया और कोटवार के देख रेख में दी गई।परन्तु सरपंच ने रेत माफियाओ के साथ मिलकर पुरी रेत बेच कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया दिया ,लेकिन इस ओर अभी तक किसी  जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं गया,जिसकी प्रमुख वजह रेत माफियाओ का छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों  तक सेटिंग होना बताया जा रहा है।राष्ट्रीय न्यूज़ आपको खबर के माध्यम से उस वक्त बनाये  पंचनामे की कॉपी ओर मौके पर अवैध रूप से भंडारण की गई रेत की फ़ोटो सरपंच और कोटवार सहित दिखा रहा है।तथा आज के वीडियो में आप देख सकते हो कि वहाँ से पुरी रेत गायब है,तथा रेत भरने के लिए प्रयोग में लाये जाना वाला डोजर सरपंच के घर पर ही खड़ा है आखिर सरपंच के साथ कौन लोग है जो इतनी हिम्मत रखते है कि साशन प्रशासन को चुनौती दे ,आखिर कब इन लोगो पर नकेल कसी जायेगी,जो सरकार को लाखों करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.