लायंस क्लब बुरहानपुर अध्यक्ष लायंस डॉ एस एम तारिक़ एवं समाजसेवी अत्ताउल्लाह खान ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब 3233 G 1 लॉयन डॉ आई एल मुंदड़ा जी से निमाड़ हॉस्पिटल पहुंचकर इस सफलता की शुभामनाएं, मुबारकबाद दी है
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)लायंस क्लब अध्यक्ष ङाॅ. एस.एम.तारिक साहेब ने नव निर्वाचित ङिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब ङाॅ. आई.एल.मूँदङ़ा जी को उनके निमाङ़ हाॅस्पीटल जाकर दी मुबारकबाद एवं शुभकामनाए।
लायंस क्लब बुरहानपुर अध्यक्ष लायंस डॉ एस एम तारिक़ एवं समाजसेवी अत्ताउल्लाह खान ने नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब 3233 G 1 लॉयन डॉ आई एल मुंदड़ा जी से निमाड़ हॉस्पिटल पहुंचकर इस सफलता की शुभामनाएं, मुबारकबाद दी है और इस सौजन्य भेंट में लायन मूंदड़ा जी ने इस जीत को बुरहानपुर लायंस क्लब की बड़ी उपलब्धि बताया ,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के 336 वोट में से 333 वोट हासिल हुए तीन वोट टेक्निकल मिस्टेक से रजेक्ट हुए। शत प्रतिशत वोट करने पर लायन मूंदड़ा जी एवं डॉ तारिक़ ने सभी वोटर्स के साथ साथ वर्तमान गवर्नर, सभी रीज़न चेयरमैन, सभी ज़ोन चेयरमैन सभी क्लब अध्यक्ष और पदाधिारियों का हृदय की गहराईयों से आभार वियक्त किया । वर्ष 2020-2021 के सफ़ल कार्यकाल की कामना की है !
कोई टिप्पणी नहीं