परीक्षा केंद्रों में भरे गेहूं, कैसे होगी 12 वी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में भरे गेहूं, कैसे होगी
देवलापुर इंदौर (विशाल चादना की रिपोर्ट) कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षा रोककर लॉकडाउन लगा दिया था। लगातार 2 महीने तक लॉक डाउन चला इसके बाद मध्य प्रदेश शासन ने 10 वी का एक पेपर बाकी होने के
कारण विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दे दिया था। परंतु 12 वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के दो पेपर शेष होने के कारण जनरल प्रमोशन नहीं दिया गया व इनकी परीक्षा होने का कहकर टाइम टेबल जारी कर दिया।
9 जून से 12वी की बोर्ड परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा शुरू होगी। लेकिन आज भी कई परीक्षा केंद्रों पर किसानों के गेहूं की बंपर पैदावार के चलते व बेमौसम बारिश के
कारण परीक्षा केंद्रों में गेहूं को रख दिया गया है। हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि परीक्षा केंद्रों के बाहरी क्षेत्रों में ही गेहूं को रखा गया है। परीक्षा के कमरे खाली है,
विद्यार्थी आराम से परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन जहाँ पूरे बरामदे गेंहू की बोरियों की थप्पी लगी है जहाँ गेंहू की बोरियों की धास आएगी ऐसे में बच्चे कैसे परीक्षा देंगे।
देपालपुर से विशाल चांदना की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं