A description of my image rashtriya news सन्यासी द्वारा दिव्यांग विकलांगों को वितरण की गई राशन सामग्री। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सन्यासी द्वारा दिव्यांग विकलांगों को वितरण की गई राशन सामग्री।

दीपक मेटकर बुरहानपुर( 9826538351) 
खकनार क्षेत्र के ग्राम पांगरी के आर्य मोन आश्रम के सन्यासी बाल संत स्वामी संकल्पानंद सरस्वती द्वारा अपने शिष्यो के माध्यम से गुरुवार को खकनार आदिवासी विकास खंड क्षेत्र के ग्रामों में 200 पैकेट राशन वितरण किया गया जिसमें की ग्राम बसाली साखेडा नांदुरा आमगांव वोसारनी दातपहाडी पांगरी धाबा   ताजनापुर जामुनिया ग्रामो में निर्धन विकलांग विधवाओं को किराना सामान का वितरण किया। वही सामग्री वितरीत कर रहे कार्यकर्ता ओ ने माक्स लगाकार व सोशल डिस्टेंस का पालन कर वितरण कार्य किया। सामग्री वितरण करने वाले सन्यासी संकल्पानंद सरस्वती द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में आज पूरा विश्व कोविड-19 कोराना वायरस महामारी से अपने जीवन की रक्षा के लिए इस से लड़ रहा है पूरे विश्व के देशों द्वारा अपने अपने स्तर पर लॉक डाउन कर इस महामारी से लड़ा जा रहा है आज का समय मानव जीवन के लिए बहुत ही भयंकर है इस महामारी से यदि हम को जीतना है तो अपने घरों में ही रह
कर लॉक डाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर इस महामारी से हम संक्रमित होने से बच सकते हैं जहां हमारे देश के कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं वही हमें भी अपना कर्तव्य निभाकर अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करना है इस महामारी से लड़कर जितना है यदि हमारे आसपास किसी को भी सर्दी खासी बुखार सांस लेने में तकलीफ हो या ऐसे कोई लक्षण दिखते हैं तो तुरंत इस संबंध में  स्वास्थ्य विभाग को सूचना देना है ताकि हम इस संक्रमण से बच सके व दुसरो को भी बचा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.