rashtriya news राजस्व एवं वन विभाग द्वारा रामाखेड़ा कला में की गई रेत खदानों की नपती - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राजस्व एवं वन विभाग द्वारा रामाखेड़ा कला में की गई रेत खदानों की नपती


दीपक मेटकर बुरहानपुर 9826538351
कई महीनों से स्वीकृत होकर अटकी हुई  रेत की खदानों को आखिरकार हरि झंडी मिलती हुई दिखाई दे रही है।आज राजस्व विभाग तथा वन विभाग ने संयुक्त रूप से ताप्ती नदी के रामाखेड़ा घाट में खदान का सीमांकन कर दिया।पटवारी श्री गणेश उइके ने बताया कि ग्राम रामाखेड़ा कला स्थित ताप्ती नदी में खसरा नंबर 335 का 4 हेक्टेयर रकबे को उत्खनन की परमिशन के लिए आरक्षित किया गया।वन विभाग की ओर से सीमांकन करने के लिये  S D O रेंजर ,एवं  वन रक्षक तथा राजस्व विभाग की ओर से रामाखेड़ा के पटवारी श्री गणेश उइके तथा रेत ठेकेदार एवं बहुत से ग्रामीण जन मौके पर उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.