rashtriya news जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा पलायन कर रहे श्रमिकों को बांटी खाद्य सामाग्री - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा पलायन कर रहे श्रमिकों को बांटी खाद्य सामाग्री

राजूसिंह राठौड़ बुरहानपुर 9424525101
23 मई, 2020 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्यप्रदेश निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विरेन्द्र एस. पाटीदार के मार्गदर्शन में कोविड-19 से पीड़ित प्रवासी मजदूरों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित शिविर के माध्यम से खाद्य सामग्री, पेजयल आदि की व्यवस्था की जा रही हैं।  जिले से लगे अन्य जिलांे की सीमा पर कोविड-19 से पीड़ित प्रवासी मजदूरों की सहायता हेतु लगातार 5 वे दिन विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसके लिये हेल्प डेस्क स्थापित किया हैं।
प्रवासी मजदूरों को पीएलव्ही के माध्यम से एवं जिला प्रशासन के सहयोग व समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा अपनी ओर से बिस्किट, मुरमुरे, चने, पेयजल एवं अन्य खाद्य सामग्री 200 से अधिक श्रमिकों एवं बच्चों को वितरीत की गई।  
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र पटेल ने मजदूरों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुझाव दिये तथा मजदूरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली श्री पटेल ने जानकारी दी की हेल्प लाईन नं. 15100 के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती हैं। उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रोबिन दयाल, पैरालीगल वालेटियर्स गजानंद महाजन, शुभम् भारत विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.