A description of my image rashtriya news गरिब व्रद्ध निराश्रित एवं निशक्त जनों को पटवारी गणेश उइके ने बांटा राशन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गरिब व्रद्ध निराश्रित एवं निशक्त जनों को पटवारी गणेश उइके ने बांटा राशन

दीपक मेटकर बुरहानपुर( 9826538351)अपनी सेवाओं से आम जनों के दिलो में राज करना एक सरकारी कर्मचारी के लिएहमेशा से ही  बहुत कठिन कार्य रहा हैं ।परन्तु विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे पटवारी श्री गणेश उइके को आम जन भी आदर की नजरों से निहारते है ।अपने गृह ग्राम बदनापुर सहित आसपास के गांवों में गरीबों निशक्तजनो निराश्रित, एवं व्रद्ध जनों की लगातार किसी न किसी  तौर पर मदद करते रहते ।kovid-19 जैसी महामारी के कारण लगे लॉक डाउन में भी श्री उइके द्वारा ग्राम बदनापुर, रामाखेड़ा कला,रामाखेड़ा खुर्द के लोगो को कच्चा अनाज एवं जीवन उपयोगी  जरूरत के सामान का वितरण किया जा रहा है।इन ग्रामो के  गरीबो व्रद्ध ,निशक्तजन, निराश्रित को ये सामाग्री पहुंचाई जा रही है।सामाग्री में तेल साबुन,शकर ,चांवल,आटा, चाय पत्ती दाल आदि सामान है।श्री उइके के कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में मानवता के नाते हमे एक दूसरे की मदद करना चाहिए।

बाइट 01 गणेश उइके पटवारी रामाखेड़ा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.