नरेन्द्र शिंदे लालबाग बहुत बहुत शुभकामनायें,वर /वधु की वैवाहिक जीवन के प्रवेश पर आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हु,
नरेन्द्र शिंदे लालबाग *****-------- बहुत बहुत शुभकामनायें, वर /वधु की वैवाहिक जीवन के प्रवेश पर आशीर्वाद देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हु, इनका वैवाहिक जीवन मंगलमय, सुखसमृद्धि एवं वैभवशाली हो! पुन्हा लग्नाच्या हार्दिक शुभेच्छा
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101) शहर केबउपनगर लालबाग़ में श्रीमान जगन्नाथ सूर्यवंशी सर की पुत्री का रीतिरिवाज से प्रसाशन की अनुमति से विवाह संपन्न हुआ। वर वधु पक्ष से परिजन बने घराती, और बाराती, मेहमान,,, वीडियो कॉलिंग से बधाई संदेश का सिलसिला शुरू कोरोना के बीच
भगवान गजानन की असीम कृपा से श्री जगन्नाथ जी सूर्यवंशी सर की पुत्री मयूरी का विवाह जबलपुर निवासी संजय जी के पुत्र शुभम के संग रीति रिवाज संग संपन्न हुआ। वर, वधु को बधाई देने के लिए वीडियो कॉलिंग का सहारा ले उज्ज्वल भविष्य की कामना दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं